मुस्लिम मुसाफिरखाना का जीर्णोद्धार हुआ पूरा, विधिवत उद्घाटन

  • Post By Admin on Dec 20 2024
मुस्लिम मुसाफिरखाना का जीर्णोद्धार हुआ पूरा, विधिवत उद्घाटन

मुजफ्फरपुर : जिले के कंपनी बाग व सुतापट्टी स्थित मुस्लिम के सौंदर्यकरण और जीर्णोद्धार का काम अब पूरा हो गया है। इस परियोजना के तहत मुसाफिरखाना को आधुनिक और सुविधाजनक रूप में पुनर्निर्मित किया गया है। आज इस नए रूप के साथ मुसाफिरखाना का विधिवत उद्घाटन किया गया।

उद्घाटन कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के मुजफ्फरपुर इकाई के जिला सुन्नी औकाफ़ कमिटी के अध्यक्ष एहताशाम हुसैन, मुस्लिम मुसाफिरखाना के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आफताब आलम, सचिव शब्बीर अहमद और सदस्य मोहम्मद इश्तेयाक ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुफ्ती मोहम्मद असादुल्लाह ने मुसाफिरखाना के बेहतर भविष्य और तरक्की के लिए सामूहिक दुआ की।

सौंदर्यकरण कार्य का महत्व

जिला सुन्नी औकफ कमिटी के अध्यक्ष एहताशाम हुसैन ने इस मौके पर कहा कि मुसाफिरखाना का जीर्णोद्धार और सौंदर्यकरण हमारे लिए एक खुशी का क्षण है। उन्होंने बताया कि इस प्रबंधन समिति के कार्यों के तहत मुसाफिरखाना को न केवल नया रूप दिया गया है बल्कि यह भी सुनिश्चित किया गया है कि यह मुसाफिरों और यात्रियों के लिए सुविधाजनक और सस्ते विकल्प के रूप में काम करे।

उन्होंने कहा, “हमने प्रबंधन समिति में सक्रिय और सक्षम व्यक्तियों को नियुक्त किया जो पूरी मेहनत और मजबूत इरादों के साथ मुसाफिरखाना को नये उच्चाईयों तक पहुंचाने में सफल रहे हैं।”

आधुनिक सुविधाओं का समावेश

प्रबंध समिति के सदस्य और ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस ए मुशावरत के महासचिव मोहम्मद इश्तेयाक ने बताया कि मुसाफिरखाना में किए गए बदलावों में खास तौर पर अन्य राज्यों से आने वाले मुसाफिरों की जरूरतों का पूरा ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा, “बदलते समय में इस तरह के रिनोवेशन और आधुनिक सुविधाओं का समावेश मुसाफिरों के लिए अत्यंत आवश्यक था। अब मुसाफिरखाना में ठहरने का अनुभव और भी बेहतर हो गया है।”

सस्ती और मुनासिब दरों पर सुविधाएं

इसी तरह कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट रिजवान एजाजी और परवेज अख्तर ने कहा कि प्रबंधन समिति के सभी सदस्य इस कार्य में पूरी तरह से समर्पित थे। उन्होंने यह भी कहा कि मुसाफिरखाना में मुसाफिरों को सस्ती और मुनासिब कीमतों पर बेहतरीन सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। जिससे यह मुसाफिरों के लिए एक महत्वपूर्ण और सुविधाजनक ठहरने की जगह बन सके।

कार्यक्रम में अन्य प्रमुख व्यक्ति

इस मौके पर प्रबंध समिति के सदस्य यूसुफ आजाद और इलाके के कारोबारी शमशुल हक, महबूब आलम, सादाब अहमद, ओबैस, इकबाल जमानी, अशरफ अंसारी और दर्जनों अन्य लोग भी उपस्थित थे। सभी ने मुसाफिरखाना के नये रूप और सुविधाओं को लेकर खुशी का इज़हार किया।