जिलाधिकारी ने शेरपुर में सड़क, नाला और स्ट्रीट लाइट की समस्याओं का किया समाधान
- Post By Admin on Dec 18 2024

मुजफ्फरपुर : जिले में विकास योजनाओं और आधारभूत संरचनाओं के निर्माण को लेकर सरकार और प्रशासन कटिबद्ध है। इस कड़ी में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मुशहरी के शेरपुर ग्राम पंचायत में सड़क, नाला निर्माण और स्ट्रीट लाइट की समस्याओं को गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए इन सभी कार्यों को समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए।
शेरपुर ग्राम पंचायत में शेरपुर शिव मंदिर से बालेंद्र बाबू के घर की ओर जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त थी और साथ ही नाला निर्माण और स्ट्रीट लाइट की समस्याएं भी विद्यमान थीं। इस समस्या की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से जिलाधिकारी को प्राप्त हुई। जिसके बाद उन्होंने स्थानीय प्रशासन को तत्काल काम करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन (एलईएओ) के कार्यपालक अभियंता और मुशहरी के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) को इन समस्याओं का समाधान शीघ्रता से करने के लिए निर्देशित किया। इसके परिणामस्वरूप मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत शेरपुर ग्राम में 8 लाख 2 हजार की लागत से 410 फीट लंबी और 13 फीट चौड़ी पीसीसी सड़क का निर्माण स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन द्वारा त्वरित रूप से पूरा किया गया।
इसके अलावा शेरपुर में ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने के लिए पंचायत समिति के मद से 410 फीट लंबा नाला भी निर्माण कराया गया। साथ ही स्ट्रीट लाइट के अधिष्ठापन का कार्य भी जारी है और जल्द ही यह कार्य पूरा हो जाएगा।
मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत जिले में विभिन्न योजनाओं को लागू किया गया है। एलएईओ कार्य प्रमंडल वन द्वारा वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2024-25 तक कुल 2599 योजनाएं ली गई हैं। जिनमें से 2499 योजनाओं को पूरा किया जा चुका है। शेष योजनाओं पर कार्य तीव्र गति से जारी है और शीघ्र पूरा होने की उम्मीद है।
एलएईओ कार्य प्रमंडल टू द्वारा भी मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत 4060 योजनाएं ली गईं। जिनमें से 3542 योजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा किया गया है। जबकि 406 योजनाएं रद्द की गई हैं। शेष योजनाओं पर काम लगातार चल रहा है और यह भी शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा।
जिलाधिकारी की संवेदनशीलता और तेज प्रशासनिक कार्रवाई से शेरपुर गांव की समस्याओं का समाधान हो रहा है। जिससे ग्रामीणों को राहत मिल रही है। साथ ही मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत जिले के विभिन्न हिस्सों में विकास कार्य तेज़ी से हो रहे हैं जो सरकार की प्रतिबद्धता और विकास की दिशा को उजागर करता है।