जिलाधिकारी ने बैठक में की कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा

  • Post By Admin on Dec 19 2024
जिलाधिकारी ने बैठक में की कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा

दरभंगा : जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में बीते बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिले के राजस्व और विकास कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में पंचायत सरकार भवन निर्माण के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया। साथ ही अन्य योजनाओं की प्रगति पर भी चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने पंचायत सरकार भवन की निर्माण योजना पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पंचायत सरकार भवन निर्माण एक अहम सरकारी योजना है। जिसके लिए भूमि चिन्हित करने का काम तेज़ी से पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए ज़मीन चिन्हित कर कनीय अभियंता के साथ संयुक्त प्रतिवेदन प्रस्तुत करने की चेतावनी दी। 

वर्तमान में 60 से अधिक पंचायत सरकार भवन का निर्माण पूरा हो चुका है। 21 पर कार्य तेजी से चल रहा है और 115 पंचायत भवनों के निर्माण की प्रक्रिया संरचना से शुरू हो चुकी है। जबकि 72 भवनों का निर्माण एलईओ द्वारा किया जा रहा है।

बैठक में जिलाधिकारी ने प्रखंडों में बनने वाले विभिन्न प्रकार के विद्यालयों जैसे कि पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदाय के लिए आवासीय विद्यालयों के लिए भूमि चिन्हित करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि भूमि चिन्हित नहीं की जाती है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा सकती है।

जिलाधिकारी ने 500 से अधिक आबादी वाले क्षेत्रों में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय बहादुरपुर के लिए अंचल अधिकारी से शीघ्र संपर्क करने का आदेश जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया।

जिलाधिकारी ने अत्यधिक ठंड से बचाव के लिए अति निर्धन व्यक्तियों के बीच कम्बल वितरण करने का भी निर्देश सभी अंचल अधिकारियों को दिया। साथ ही विकास मित्रों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन प्रकाशित करने का आदेश भी जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया।

बैठक में प्रखंड और अंचल कार्यालयों के निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गई। इसके लिए भूमि अर्जन करने की प्रक्रिया को तेज़ी से पूरा करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही प्रखंडों में अंचल अधिकारी और प्रखंड विकास अधिकारी के आवास निर्माण पर भी चर्चा की गई।

इस बैठक में अपर समाहर्ता नीरज कुमार दास, उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी दरभंगा सदर विकास कुमार, उपनिदेशक सूचना एवं जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, जिला कल्याण पदाधिकारी आलोक कुमार सहित सभी अंचल अधिकारी उपस्थित थे।