जिला प्रशासन ने ग्रामीणों की समस्याओं का किया समाधान
- Post By Admin on Dec 20 2024

मुजफ्फरपुर : सुशासन सप्ताह के तहत जिला प्रशासन ने “प्रशासन चला गांव की ओर” अभियान के तहत बीते 16 दिसंबर से लगातार पंचायतों और प्रखंडों में व्यापक स्तर पर कैंप आयोजित किए हैं। इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का तत्काल समाधान करना और प्रशासन के विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों को तुरंत निपटाना था। जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के नेतृत्व में यह अभियान सफलता की ओर बढ़ रहा है।
जिलास्तरीय मुख्य शिविर मुशहरी प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया। जहां विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। ग्रामीणों से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए और तत्क्षण उनके समाधान के लिए ऑन स्पॉट कार्रवाई की गई। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने स्वयं इन शिविरों की मॉनिटरिंग की और ग्रामीणों से सीधे संवाद किया। उन्होंने अधिकारियों को ऑन स्पॉट डिस्पोजल का निर्देश दिया। जिससे प्रशासनिक कार्यों में गति आई।
इस दौरान जिलाधिकारी ने मुशहरी प्रखंड परिसर में नवनिर्मित भवन और मीटिंग हॉल का भी अवलोकन किया। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रखंड प्रमुख द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और धन्यवाद दिया।
मुशहरी प्रखंड के शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित 4010 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से प्रमुखत: आपूर्ति विभाग के 1210 आवेदन, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के 382 आवेदन, ओपीडी, परिवार नियोजन और स्वास्थ्य संबंधित 533 आवेदन, श्रम विभाग (लेबर कार्ड) के 265 आवेदन, बिजली विभाग के 136 आवेदन, इंदिरा आवास योजना के 94 आवेदन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 70 आवेदन, आधार कार्ड के 76 आवेदन थे। इनमें से 54 आवेदन पर त्वरित कार्रवाई की गई और समस्याओं का समाधान किया गया।
बोचहा, मुरौल, मोतीपुर, मीनापुर और पारू प्रखंडों में भी शिविर आयोजित किए गए। जहां ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं दर्ज की और त्वरित समाधान प्राप्त किया। बोचहा में 396 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें से 83 का ऑन स्पॉट डिस्पोजल किया गया। मुरौल प्रखंड में पीएचईडी और सांख्यिकी विभाग से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। जबकि मोतीपुर में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और राशन कार्ड के लिए आवेदन मिले।
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने इन शिविरों के आयोजन को अत्यधिक प्रभावी और जनहित में बताया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जनसमस्या के समाधान हेतु प्रखंड स्तर पर शिविरों का आयोजन जारी रखा जाए ताकि अधिक से अधिक ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके। प्रत्येक प्रखंड में कल भी शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिससे और अधिक समस्याओं का समाधान किया जाएगा और प्रशासन का जनहित में सहयोग सुनिश्चित होगा।