महीनों बाद भी नहीं हुई विवादित जमीन की नापी, पीड़ित किसान लगा रहा चक्कर
- Post By Admin on Jul 01 2024

लखीसराय : लखीसराय सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गढी विशनपुर निवासी स्व. देवनारायण सिंह के पुत्र सुबोध कुमार सिंह ने अपने पैतृक जमीन को सरकारी अमीन से नापी कराने के संबंध में सीओ लखीसराय के यहां याचिका दायर की है। दिसंबर 2023 में दिए आवेदन के 8 माह बीत जाने के बाद भी आज तक इस ओर कोई कार्यवाई नहीं की जा सकी है। जिसके चलते आवेदनकर्ता सुबोध कुमार सिंह सीओ कार्यालय का चक्कर लगाने को विवश हैं।
उन्होंने बताया कि अंचल कार्यालय के नाजिर द्वारा उनसे पांच हजार रिश्वत की मांग की गई, अन्यथा की स्थिति में बेवजह टालमटोल ही किया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि नाजिर ने रिश्वत देने के बाद ही सरकारी अमीन से उनके जमीन की नापी कराने का भरोसा दिया है। विदित हो कि पीड़ित किसान की पैतृक जमीन पर पड़ोसी द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में शिकायत करने पर पुलिस प्रशासन ने काम रोक दिया था। लेकिन अब फिर नए सिरे से वहां पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। जिसे लेकर पीड़ित किसान ने पुनः नए सिरे से सीओ से भौतिक जांच कर सरकारी अमीन से नापी कराकर सीमाबंदी कराने की मांग करते हुए लिखित आवेदन डाक द्वारा भेजा है।