भाकपा-माले के प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन से की विभिन्न मांग
- Post By Admin on Jan 08 2025

मुजफ्फरपुर : महागठबंधन समर्थित भाकपा-माले के पूर्व प्रत्याशी और आरवाईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष आफताब आलम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी, एसडीएम, एसडीओ और औराई सीईओ से मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल में भाकपा-माले के नेता जफर आजम, सूरज कुमार सिंह, मुकेश पासवान और एजाज अहमद भी शामिल थे।
आफताब आलम ने जिलाधिकारी को एक मांग पत्र सौंपते हुए विभिन्न मुद्दों पर ध्यान आकर्षित किया। जिनमें विशेष रूप से डुमरी, बसघट्टा, मोहनपुर, तेहवारा, बभनगामां, कोकिलवारा, प्रसामा, बैगना, कोईला मन और अतरार के चचरी पुलों को पक्के पुलों से बदलने की मांग शामिल थी। आलम ने कहा कि इन इलाकों में ग्रामीणों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है और पुलों की स्थिति बेहद खराब है।
आलम ने जिलाधिकारी से यह भी मांग की कि गरीबों को 2 लाख रुपये की सहायता राशि जल्द से जल्द दी जाए। जैसा कि राज्य सरकार ने पिछले साल वादा किया था। उनका कहना था कि हजारों गरीबों ने आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अंचल कार्यालयों में आवेदन किया है, लेकिन उन्हें अब तक कोई समाधान नहीं मिला है। इसके साथ ही उन्होंने भूमिहीनों और गरीबों के लिए 5 डिसमिल वासभूमि और पक्के मकान की गारंटी देने की भी मांग की।
प्रतिनिधिमंडल ने सरकार द्वारा घोषित योजनाओं के तहत कब्रिस्तान और श्मशान की ज़मीन के अधिग्रहण पर रोक लगाने की मांग की। इसके साथ ही नदी कटाव और वासभूमि के अभाव में विस्थापित गरीबों को माटी के जमीन का पर्चा देने और उन्हें पुनः बसाने की व्यवस्था किए जाने का भी आग्रह किया।
आफताब आलम ने जिले में चल रही कई अन्य परियोजनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि बुढ़ी गंडक नदी पर चंदवारा में बन रहे पुल को जल्द चालू किया जाए और मुशहरी के रजवाड़ा व बुधनगरा जैसे क्षेत्रों में पक्की सड़क और पुल निर्माण की व्यवस्था की जाए।
आलम ने यह भी मांग की कि स्कीम वर्कर्स जैसे आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदी, विद्यालय रसोइया, आंगनबाड़ी सेविका को सरकारी कर्मचारी का दर्जा और सम्मानजनक वेतन दिया जाए।
इस मौके पर आरवाईए के कुढनी प्रखंड संयोजक एजाज अहमद ने सोनबरसा साह कब्रिस्तान की घेराबंदी की मांग की। उन्होंने बताया कि इसके लिए योजना पदाधिकारी ने टेंडर फाइल जिलाधिकारी को भेजी थी। जिलाधिकारी ने इस पर आश्वासन दिया कि जल्द ही इस प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।
सभी मुद्दों पर जिलाधिकारी ने आफताब आलम और उनके प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान किया जाएगा और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार और प्रशासन गरीबों और आम नागरिकों की समस्याओं को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है।