पार्षद संघ ने भूमिहीनों को जमीन दिलाने हेतु सीओ से की मुलाकात

  • Post By Admin on Jan 08 2025
पार्षद संघ ने भूमिहीनों को जमीन दिलाने हेतु सीओ से की मुलाकात

मुजफ्फरपुर : मंगलवार को मुजफ्फरपुर नगर निगम पार्षद संघ के पार्षदों ने मुशहरी ब्लॉक में सीओ महेन्द्र मोहन शुक्ला से मुलाकात की और वार्डों में भूमिहीन परिवारों को भूमि दिलवाने के लिए बातचीत की। पार्षदों ने कहा कि यह कार्य महापौर द्वारा पूरे नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में होना चाहिए था, लेकिन नगर निगम पार्षद संघ ने यह पहल उठाई है।

सीओ ने पार्षदों को आश्वासन दिया कि वे नगर आयुक्त को अपने वार्डों के भूमिहीन परिवारों के बारे में लिखित रूप में सूचित करेंगे। इसके बाद, नगर आयुक्त से मिलने वाली सूची के आधार पर उन भूमिहीनों को तीन डिसमिल भूमि या उसके समकक्ष ₹1,00,000 की राशि दी जाएगी, ताकि वे अपनी आवास व्यवस्था पूरी कर सकें।

यह भूमि नगर निगम क्षेत्र से बाहर खरीदी जाएगी। जिससे भूमिहीनों को एक स्थायी घर बनाने की सुविधा मिलेगी। पार्षद संघ की यह पहल स्थानीय समुदाय के लिए एक बड़ा सहारा साबित हो सकती है और उन्हें अपने जीवन स्तर को सुधारने का एक अवसर प्रदान करेगी।