लंगट सिंह महाविद्यालय में शिक्षक संघ की बैठक, शिक्षकों की समस्याओं पर हुई गहन चर्चा
- Post By Admin on Dec 17 2024

मुजफ्फरपुर : लंगट सिंह महाविद्यालय में सोमवार को शिक्षक संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें शिक्षकों से जुड़ी तमाम समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा की गई। बैठक में बिहार विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (बुस्टा) के अध्यक्ष प्रो. अनिल ओझा और महासचिव प्रो. रमेश गुप्ता विशेष रूप से आमंत्रित थे।
बैठक में प्रो. अनिल ओझा ने विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा शिक्षकों की अनदेखी और उनकी समस्याओं के प्रति उदासीनता पर गहरी निराशा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं के समाधान में प्रशासनिक शिथिलता गंभीर चिंता का विषय है। बुस्टा के उपाध्यक्ष जयकांत सिंह ने सभी शिक्षकों से संगठित होकर संगठन के केंद्रीय नेतृत्व के साथ संघर्ष में शामिल होने का आह्वान किया।
महासचिव प्रो. रमेश गुप्ता ने जोर देकर कहा कि अधिकार प्राप्त करने के लिए एकजुट और जुझारू संघर्ष आवश्यक है। कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. संजीव मिश्रा ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में बुस्टा के संघर्ष में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सही रणनीति और दृढ़ निश्चय के साथ संघर्ष करने पर सफलता अवश्य मिलेगी।
संघ के महासचिव डॉ. राजीव कुमार ने बैठक के दौरान शिक्षकों की समस्याओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने शिक्षकों और कर्मचारियों की नियुक्ति, समय पर पदोन्नति, छात्रों के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति, एनपीएस और पीएचडी वेतन वृद्धि, स्नातकोत्तर स्तर पर उत्तरपुस्तिका का केंद्रीकृत मूल्यांकन, नामांकन प्रक्रिया में बदलाव, छात्रों के लिए हेल्पडेस्क की स्थापना, सेवा पुस्तिका तैयार करने, संस्थागत ईमेल आईडी, आंतरिक परीक्षा के केंद्रीकृत आयोजन, महाविद्यालय के बंद पड़े दामुचौक द्वार को खोलने और क्रेश की स्थापना जैसे मुद्दों को प्रमुखता से रखा।
बैठक में प्रो. राजेंद्र प्रसाद, प्रो. सुरेंद्र राय, प्रो. विजय कुमार, डॉ. रीमा कुमारी, डॉ. साजिदा अंजुम, डॉ. स्वीटी सुप्रिया, डॉ. शिवेंद्र मौर्य और डॉ. शशिकांत पांडेय समेत कई शिक्षकों ने अपने विचार रखे।
इस अवसर पर प्रो. पुष्पा कुमारी, प्रो. एस. आर. चतुर्वेदी, प्रो. फैयाज, प्रो. सुनील मिश्रा, डॉ. राधा कुमारी, अनामिका आनंद, डॉ. मुस्तफिज अहद, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. आलोक कुमार, डॉ. अर्धेंदु, डॉ. बाणेश्वर शर्मा, डॉ. तथागत बनर्जी, डॉ. पंकज चौरसिया और डॉ. गौतम कुमार सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।
बैठक में शिक्षकों ने संगठित प्रयासों और ठोस रणनीति के साथ अपनी मांगों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।