ट्रेन पर चढ़ते समय फिसलकर गिरने से शिक्षक की मौत, गांव में शोक का माहौल
- Post By Admin on Nov 26 2024

लखीसराय : जिले के मनकठा स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिरकर गंभीर रूप से घायल होने के बाद एक शिक्षक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान सदर प्रखंड के बभनगामा निवासी 42 वर्षीय जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ श्रीमान के रूप में हुई है।
वे निजी स्कूल के शिक्षक थे और हर रोज बड़हिया स्थित एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने जाते थे। मंगलवार को जब वे हावड़ा-मोकामा ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पहुंचे, तो ट्रेन पर चढ़ते समय उनका संतुलन बिगड़ गया और वे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें तुरंत लखीसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। जितेंद्र कुमार के असामयिक निधन से उनके परिवार, सहकर्मियों और छात्रों में गहरी शोक संवेदना व्यक्त की गई। घटना की सूचना मिलते ही किउल जीआरपी थाना अध्यक्ष नसीम अहमद और पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। स्थानीय निवासियों ने इस दुखद घटना के बाद स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और ट्रेन चढ़ने-उतरने के दौरान अधिक सतर्कता बरतने की मांग की।
शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह का निधन उनके परिवार और छात्रों के लिए एक गहरी क्षति साबित हुई है। ग्रामीण किसान मृत्युंजय कुमार सिंह ने भी शिक्षक के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी मौत उनके परिवार और समाज के लिए बहुत बड़ी क्षति है।