बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में भारतीय ज्ञान परंपरा पर परिसंवाद आयोजित
- Post By Admin on Dec 21 2024

मुजफ्फरपुर : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय और शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, बिहार के संयुक्त तत्वावधान में बीते शुक्रवार को विश्वविद्यालय के अतिथिगृह सभाकक्ष में भारतीय ज्ञान परंपरा पर एक महत्वपूर्ण परिसंवाद का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के क्षेत्रीय संयोजक प्रो. विजय कुमार सिंह ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने की। जबकि विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर प्रो. बी एस राय ने विशिष्ट वक्ता के रूप में अपने विचार साझा किए। परिसंवाद का संचालन भारतीय भाषा मंच के राष्ट्रीय संयोजक और यूजीसी एम एम टी टी सी के उपनिदेशक डॉ. राजेश्वर कुमार ने किया।
परिसंवाद की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। जिसके बाद शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रांत सह संयोजक डॉ. हरीश दास ने कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। स्वागत भाषण श्री कृष्ण महिला कॉलेज, मोतिहारी के प्राचार्य प्रो. पंकज कुमार ने दिया। इस मौके पर एल. एस कॉलेज, मुजफ्फरपुर के प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश राय, आर बी बी एम कॉलेज, मुजफ्फरपुर की प्राचार्य प्रो. डॉ. ममता रानी, एस आर पी एस कॉलेज, मुजफ्फरपुर के प्राचार्य प्रो. राकेश कुमार सिंह, भारतीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, मुजफ्फरपुर के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार वर्मा, इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज प्रो. राजीव कुमार, हिन्दी विभाग के प्रोफेसर प्रमोद कुमार सहित कई अन्य प्राध्यापक और विश्वविद्यालय के अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि प्रो. विजय कुमार सिंह ने शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के नालंदा ज्ञानकुंभ में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय भारतीय ज्ञान परंपरा को पुनर्स्थापित करने के लिए जनजागरण में सक्रिय रूप से भाग ले रहा है और अकादमिक दृष्टि से भी कई सकारात्मक कदम उठा रहा है।
कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में की गई भूमिका अत्यधिक सराहनीय है। उन्होंने कहा कि बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर इस दिशा में अग्रणी भूमिका निभाएगा और जल्द ही भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ की स्थापना करेगा। इसके बाद इस प्रकोष्ठ का विस्तार कॉलेज स्तर तक किया जाएगा।
इस अवसर पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुज़फ्फरपुर और शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के बीच एक समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू) पर हस्ताक्षर किए गए। जिसके तहत आगामी माह से भारतीय ज्ञान परंपरा के क्रियान्वयन के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे।
परिसंवाद में लोक शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना के सीनेटर अजय यादव, प्रांत संयोजक डॉ. दयानंद मेहता, गौरव पंवार, अभय कांत श्रीवास्तव, आकाश मोदी, डॉ. प्रशांत राय और अन्य शिक्षा क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ता और प्राध्यापक उपस्थित थे। इस कार्यक्रम ने भारतीय ज्ञान परंपरा को पुनः स्थापित करने और इसके समग्र क्रियान्वयन के लिए विश्वविद्यालय और शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रयासों को मजबूती दी।