स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर का औचक निरीक्षण, पदाधिकारी ने जताई संतुष्टि
- Post By Admin on Sep 10 2024

लखीसराय : बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड जिला मुख्यालय के तत्वावधान में पुरानी बाजार स्थित महिला विद्या मंदिर प्लस टू उच्च विद्यालय में पांच दिवसीय स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में प्रथम और द्वितीय सोपान के प्रशिक्षण सह परीक्षण शिविर के दूसरे दिन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) श्वेता कुमारी ने औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान शिविर की सुव्यवस्था और प्रशिक्षण कार्यक्रम पर संतोष व्यक्त करते हुए श्वेता कुमारी ने इसकी प्रशंसा की। यह शिविर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अंजू कुमारी के देखरेख में संचालित हो रहा है, जबकि जिला संगठन आयुक्त मृत्युंजय कुमार के निर्देशानुसार शिविर का कुशल संचालन शिविर प्रधान अमृता सिंह कर रही हैं। शिविर में स्काउट अनुराग आनंद के नेतृत्व में विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। अनुराग आनंद ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि स्काउट-गाइड का मुख्य उद्देश्य समाज सेवा है और यह युवाओं को समाज और राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियों के लिए प्रेरित करता है।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्वेता कुमारी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके कंधों पर राष्ट्र निर्माण की जिम्मेदारी है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह प्रशिक्षण उन्हें संयमित, अनुशासित और समाजोपयोगी बनाएगा। विद्यालय के शिक्षक के. के. शैलेश ने कहा कि जीवन में केवल किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि सामाजिक, राष्ट्रीय और मानवीय मूल्यों का समावेश भी बेहद आवश्यक है।
इस अवसर पर राम कुमार चौधरी, जय प्रकाश प्रसाद, संगीता कुमारी, पूनम कुमारी, राम निवास वर्मा, और अरूण कुमार समेत कई अन्य लोगों ने शिविर के सफल आयोजन में सहयोग किया।