आधार निर्माण केंद्र का औचक निरीक्षण, 14 निःशुल्क आधार केंद्र होने के बावजूद लक्ष्य अधूरा
- Post By Admin on Sep 05 2024
.jpg)
लखीसराय : जिले के सरकारी और निजी विद्यालयों के बच्चों के लिए 14 निःशुल्क आधार कार्ड निर्माण केंद्र खोले गए थे, लेकिन इसके बावजूद निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त नहीं किया जा सका है। इसको लेकर समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ दीप्ति के निर्देशानुसार, मंगलवार को समग्र शिक्षा अभियान, लखीसराय के जिला परियोजना प्रबंधक चंदन कुमार और एमआईएस प्रभारी अतीकुर रहमान ने जिला मुख्यालय स्थित केआरके उच्च विद्यालय के परिसर में संचालित निशुल्क आधार कार्ड निर्माण केंद्र का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान आधार केंद्र के ऑपरेटर रामजतन कुमार से आधार निर्माण से जुड़ी जानकारी ली गई। इसके अलावा, आधार कार्ड बनवाने के लिए आए अभिभावकों और विद्यार्थियों की समस्याओं को सुना गया और आधार निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
गौरतलब है कि जिले के सभी प्रखंडों में पिछले एक साल से दो-दो निःशुल्क आधार निर्माण केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में नामांकित बच्चों का निःशुल्क आधार कार्ड बनवाया जा रहा है। इन केंद्रों का उद्देश्य यह है कि सभी बच्चों का आधार कार्ड समय पर बन सके और उनकी शिक्षा से जुड़ी सभी सुविधाएं आधार से अपडेट की जा सकें।
जिला प्रशासन ने भी आधार निर्माण प्रक्रिया में आई बाधाओं को दूर करने और कार्य में तेजी लाने पर जोर दिया है ताकि सभी बच्चों को समय पर उनके आधार कार्ड मिल सकें।