सुप्रीम कोर्ट ने पलटा हाईकोर्ट का फैसला, बिहार में 1 लाख से अधिक पैक्स सदस्य डाल सकेंगे वोट

  • Post By Admin on Oct 26 2024
सुप्रीम कोर्ट ने पलटा हाईकोर्ट का फैसला, बिहार में 1 लाख से अधिक पैक्स सदस्य डाल सकेंगे वोट

मुजफ्फरपुर : बिहार में 26 नवंबर से 3 दिसंबर तक पांच चरणों में प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पैक्स) के चुनाव होंगे, जिसमें 6422 पैक्स के लिए मतदान किया जाएगा। चुनाव से पहले सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाते हुए पटना हाईकोर्ट के आदेश को पलट दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने लगभग 1 लाख पैक्स सदस्यों की सदस्यता फिर से बहाल करने का निर्देश दिया है, जिससे इन सदस्यों को वोट डालने का अधिकार मिलेगा।

पटना हाईकोर्ट ने पहले नियम 7 (4) को असंवैधानिक घोषित कर इसे हटाने का आदेश दिया था, जिससे कई सदस्यों की सदस्यता समाप्त हो गई थी। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से पैक्स सदस्यों में उत्साह है, क्योंकि अब वे आगामी चुनाव में मतदान कर सकेंगे।