निराह प्राणियों की मदद के लिए सुनिल कुमार की जिला अधिकारी से अपील

  • Post By Admin on Dec 11 2024
निराह प्राणियों की मदद के लिए सुनिल कुमार की जिला अधिकारी से अपील

लखीसराय : सुनिल कुमार, पूर्व एसएफआई छात्रनेता और वार्ड पार्षद ने जिले के नए जिला अधिकारी महोदय से अपील की है कि वे निराह प्राणियों के दर्द को समझें और पशुपालन विभाग को सक्रिय करें। उनका कहना है कि जिले में निराह प्राणियों की स्थिति बेहद दयनीय है और इसके बारे में कोई भी अधिकारी गंभीरता से कदम नहीं उठा रहा है।

सुनिल कुमार ने कहा "इस जिले में निराह प्राणी (बिना मालिक के पशु) की समस्या लगातार बढ़ रही है और इसकी किसी भी अधिकारी द्वारा ठीक से देखभाल नहीं की जा रही है। यह जानवर कष्ट में जी रहे हैं और उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।" उन्होंने जिला अधिकारी से पशुपालन विभाग को सक्रिय करने और इन प्राणियों के लिए उचित प्रबंधन की व्यवस्था करने की अपील की है।

कुमार ने आगे कहा कि पशुपालन विभाग का सक्रिय होना इन प्राणियों के लिए एक बड़ी राहत हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर तत्काल कदम नहीं उठाए गए तो स्थिति और भी खराब हो सकती है।