सुल्तानगंज के यात्री का छुटा हुआ सामान किउल आरपीएफ के सहयोग से सुरक्षित वापस

  • Post By Admin on Nov 26 2024
सुल्तानगंज के यात्री का छुटा हुआ सामान किउल आरपीएफ के सहयोग से सुरक्षित वापस

लखीसराय : किउल आरपीएफ ने ऑपरेशन अमानत के तहत सुल्तानगंज के एक यात्री का छुटा हुआ सामान सुरक्षित रूप से वापस किया। 25 नवंबर को रेल मदद दानापुर से मिली शिकायत पर हावड़ा से सुल्तानगंज जाने वाली 13023 अप ट्रेन में सवार यात्री अंकित कुमार का महत्वपूर्ण सामान छूट गया था जिसमें एमआरआई रिपोर्ट और मेडिकल कागजात शामिल थे।

आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि उक्त सामान किउल आरपीएफ थाना में जमा किया गया था। ऑन ड्यूटी एएसआई जीव लाल राम ने यात्री को सामान के बारे में सूचित किया। यात्री ने लिखित आवेदन, टिकट और आधार कार्ड लेकर किउल आरपीएफ थाना में पहुंचकर जांच-पड़ताल की। सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सुपुर्दगीनामा बनाकर उनका सामान सुरक्षित वापस किया गया।