मिठनपुरा में हरिशंकर परसाई के व्यंग्य उखड़े खंभे का सफल मंचन

  • Post By Admin on Nov 25 2024
मिठनपुरा में हरिशंकर परसाई के व्यंग्य उखड़े खंभे का सफल मंचन

मुजफ्फरपुर : रविवार को जिले के मिठनपुरा में हिंदी के प्रसिद्ध व्यंग्यकार हरिशंकर परसाई की रचना 'उखड़े खंभे' का मंचन अभिनंदन मुजफ्फरपुर के कलाकारों द्वारा किया गया। इस नाटक का निर्देशन और परिकल्पना सुनील कुमार उर्फ सुनील सरला द्वारा की गई, जबकि अनुवाद पत्रकार एम. अखलाक ने किया।

नाटक की कहानी एक राजा के फैसले से शुरू होती है, जिसमें वह मुनाफाखोरों को बिजली के खंभों से लटकाने की घोषणा करता है। राजा के आदेश के बाद लोग दिनभर इंतजार करते रहते हैं, लेकिन कोई भी मुनाफाखोर खंभे से नहीं लटकता। इसके बाद लोग राजा के पास पहुंचते हैं और उसकी इस घोषणा पर सवाल उठाते हैं। राजा उन्हें जवाब देता है कि अगले सोलहवें दिन मुनाफाखोर खंभों से लटकते हुए दिखाई देंगे, लेकिन सोलहवें दिन सारे बिजली के खंभे उखाड़ दिए जाते हैं। यह नाटक सत्ता के दोगले चेहरे को उजागर करता है, जिसपर दर्शकों को गहरे संदेशों की समझ मिलती है।

इस नाटक में गणेश कुमार ने विभिन्न भूमिकाओं में अभिनय किया, वहीं राजा की भूमिका में कठपुतली कलाकार सुनील सरला नजर आए। मजदूर के रूप में चंदन कुमार ने भूमिका निभाई, जबकि अरदली और टीवी एंकर के तौर पर संजय कुमार सिंह ने दर्शकों को खूब मनोरंजन कराया। नाटक में अन्य कलाकारों में अनीता कुमारी, प्रमिला देवी, चंदेश्वर राम और अजय कुमार ने भी अपनी उत्कृष्ट अभिनय क्षमता से वाहवाही लूटी।

संगीत की धुनों का समावेश कमलेश कुमार और शिव कुमार ने किया, जबकि मंच व्यवस्था का जिम्मा अनिल कुमार ठाकुर और मंच सामग्री की व्यवस्था अमित कुमार ने संभाली। नाटक के समापन के बाद धन्यवाद ज्ञापन अभिनंदन मुजफ्फरपुर के प्रभात कुमार रंजन ने दिया।

इस नाटक के माध्यम से दर्शकों को सत्ता की गलत नीतियों और समाज की सच्चाई के बारे में एक बेहतरीन संदेश मिला। 'उखड़े खंभे' का मंचन न केवल मनोरंजन का एक स्रोत बना, बल्कि सामाजिक और राजनीतिक दृष्टिकोण से भी दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दिया।