छात्रों ने लिया रेड रिबन क्विज 2024 में हिस्सा
- Post By Admin on Dec 12 2024

लखीसराय : बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना द्वारा आयोजित रेड रिबन क्विज 2024 का आयोजन 7 दिसंबर 2024 को सफलतापूर्वक हुआ। इस प्रतियोगिता में बिहार के सभी जिलों से सरकारी और निजी विद्यालयों के चयनित 50 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। लखीसराय जिला से भी 50 छात्रों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
लखीसराय के यूकेएसएम वलीपुर, पिपरिया के छात्र कोमल कुमारी और शिवम कुमार ने पहले स्थान पर अपनी जगह बनाई और राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया। हालांकि, दोनों छात्र अंतिम राउंड में बाहर हो गए। प्रतियोगिता के समापन पर सभी जिलों से आए प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, मोमेंटो और ट्रैक सूट दिए गए।
लखीसराय जिला के नोडल प्रभारी जीतेन्द्र कुमार लाल और जिला पर्यवेक्षक, जिला एड्स बचाव एवं नियंत्रण इकाई, लखीसराय ने कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना ने प्रमाण पत्र और मोमेंटो प्रदान किए जिसे सीएस महोदय ने आदरणीय डीएम महोदय को सौंपा।