बीपीएससी छात्रों के समर्थन में छात्र राजद निकालेगा अर्थी जुलूस

  • Post By Admin on Jan 11 2025
बीपीएससी छात्रों के समर्थन में छात्र राजद निकालेगा अर्थी जुलूस

मुजफ्फरपुर : बिहार में लगातार हो रहे पेपर लीक और प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली के खिलाफ छात्र राजद आज अर्थी जुलूस निकालेगा। यह जुलूस शहीद खुदी राम बोस स्मारक से टावर चौक तक जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका जाएगा।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय जिला परिषद मार्केट में एक दिवसीय समीक्षा बैठक की। इस बैठक की अध्यक्षता छात्र राजद के जिला प्रभारी राजा बाबू ने की। बैठक में छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सह विश्वविद्यालय प्रभारी अमरेन्द्र कुमार ने कहा कि बिहार में सत्ता के संरक्षण में लगातार पेपर लीक हो रहे हैं और परीक्षा में धांधली की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षा माफिया सरकार के संरक्षण में काम कर रहे हैं और छात्रों पर लाठीचार्ज और वाटर कैनन का प्रयोग किया जा रहा है।

अमरेन्द्र कुमार ने कहा कि सरकार इस धांधली और छात्रों के खिलाफ कार्यवाही करने में नाकाम रही है। जिसके विरोध में छात्र राजद अर्थी जुलूस निकाल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि यह विरोध केवल बिहार में हो रही धांधली और परीक्षा प्रणाली के खिलाफ नहीं है, बल्कि यह छात्रों के अधिकारों की रक्षा के लिए एक बड़ा संघर्ष है।

बैठक में छात्र राजद के जिला प्रभारी राजा बाबू ने भी सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा व्यक्त किया और कहा कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी तरह से कर ली गई है। विश्वविद्यालय अध्यक्ष हैदर निजामी ने आगामी महीने में विश्वविद्यालय की समस्याओं को लेकर आंदोलन का ऐलान किया।

कार्यक्रम में अन्य नेताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। जिनमें प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु यादव, जिला प्रधान महासचिव प्रकाश कश्यप, जिला उपाध्यक्ष सोनू पांडे, अभिषेक कुमार, विकेश कुमार, गोविंद यादव, अनिकेत कुमार, विक्रम कुमार, उज्ज्वल कुमार झा, गुड्डू कुमार, चंदन सिंह, विकास यादव, राम आशीष महतो, अनिल कुमार, अजीत राम, राम प्रवेश यादव, मुनचुन कुमार, विकेश कुमार, राजीव कुमार पिंटू सिंह, मो. राशिद सहित सैकड़ों छात्र राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे।