सूर्यगढ़ा में पत्रकार पर हमले की तीव्र भर्त्सना
- Post By Admin on Jun 23 2024

सूर्यगढ़ा : जिले के सूर्यगढ़ा पुलिस अंचल के पीरी बाजार थाना क्षेत्र के एक हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के प्रेस रिपोर्टर रविराज आनन्द पर असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए हमले की पत्रकार संघ, सूर्यगढ़ा ने तीव्र भर्त्सना की है। साथ ही रविराज द्वारा फोन से पीरी बाजार थाना पुलिस को घटना की सूचना दिए जाने के बाद भी पुलिस द्वारा उदासीनता बरते जाने पर पत्रकार संघ ने इसकी घोर निन्दा की है।
इस संबंध में पुलिस के आलाधिकारी को भी तथ्यों से अवगत कराया गया है। घटना गुरुवार देर शाम की है। क्षेत्र के कसवा गांव से रिपोर्टिंग कर लौट रहे पत्रकार पर बिना नम्बर प्लेट के एक बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने हमला बोलकर गले में पहने सोने की चेन और हाथ में रखे मोबाइल छीनने का प्रयास किया। लेकिन पत्रकार के द्वारा प्रतिरोध करने पर अपराधी घटना को अंजाम देने में नाकामयाब रहा। पत्रकार ने तत्काल पीरी बाजार एसएचओ को फोन पर घटना की जानकारी दी। लेकिन पुलिस द्वारा उदासीनता बरती गई। पुलिस लिखित आवेदन की प्रतीक्षा में थी। जबकि घटनास्थल के समीप कसवा गांव से पीरी बाजार थाना भवन तक लगे कैमरों को खंगालने पर अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश की जा सकती थी।
यह महज छिनतई की घटना नहीं, बल्कि पत्रकार की आवाज दबाने की एक साजिश भी है। यह लोकतंत्र पर हमला है। इसे पुलिस हल्के में कैसे ले सकती है ? पुलिस को अपराधियों पर नकेल कसना ही होगा। लोग चाय की दुकान पर चर्चा कर रहे हैं कि जब पत्रकार सुरक्षित नहीं है तो आम जनता की कौन सुधि लेगा। हालांकि लखीसराय एसपी ने उचित कार्यवाई करने का आश्वासन दिया है।