लापरवाही पर सख्ती, अपार कार्ड निर्माण में लखीसराय 18वें स्थान पर

  • Post By Admin on Dec 12 2024
लापरवाही पर सख्ती, अपार कार्ड निर्माण में लखीसराय 18वें स्थान पर

लखीसराय : जिले में अपार कार्ड निर्माण के लिए निर्धारित दो दिवसीय मेगा अपार दिवस के बावजूद अपेक्षित प्रगति नहीं हो पाई। कुल 1,66,049 कार्ड बनाने के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक मात्र 18.69% (31,366 कार्ड) का निर्माण हो सका है। सोमवार और मंगलवार को हुए अभियान के दौरान मात्र 5,836 कार्ड बनाए गए जिससे लखीसराय 38 जिलों में 18वें स्थान पर रहा।

जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की देखरेख में ऑनलाइन मॉनिटरिंग के बावजूद शिक्षकों और अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है। इस पर सख्त कदम उठाते हुए समग्र शिक्षा अभियान की डीपीओ कुमारी दीप्ति ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों (सूर्यगढ़ा को छोड़कर) और प्रखंड परियोजना प्रबंधकों के तीन दिनों का वेतन काटने और कार्य पूर्ण होने तक वेतन स्थगित करने की अनुशंसा जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम से की है।

डीपीओ ने अपने पत्र में बताया कि सभी विद्यालयों को बार-बार निर्देशित करने के बावजूद अधिकांश ने यूडायस पोर्टल पर डेटा एंट्री और अपार आईडी जेनरेट करने में रुचि नहीं ली। उन्होंने इस लापरवाही को बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ बताते हुए इसे जल्द पूरा करने पर जोर दिया है।