आधार कार्ड संचालकों पर सख्ती, प्रतिदिन 100 आधार कार्ड बनाने का लक्ष्य
- Post By Admin on Sep 06 2024

लखीसराय : शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम के कार्यालय कक्ष में आयोजित राजा स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) एस सिद्धार्थ ने विभिन्न दिशा-निर्देश जारी किए। मुख्य रूप से आधार कार्ड निर्माण में तेजी लाने और ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर बच्चों की एंट्री सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।
शिक्षा विभाग द्वारा संचालित निशुल्क आधार केंद्रों पर प्रतिदिन कम से कम 100 आधार कार्ड बनाने का टारगेट निर्धारित किया गया है। एसीएस ने निर्देश दिया कि जो ऑपरेटर प्रतिदिन 50 से कम आधार कार्ड बनाएगा, उसे तत्काल केंद्र से हटाया जाएगा। इसके साथ ही विद्यालय प्रधानों को भी इसके लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। यदि आवश्यकता पड़ी तो आधार केंद्रों को ऐसे क्षेत्रों में स्थानांतरित किया जाएगा, जहां आधार कार्ड बनवाने वाले विद्यार्थियों की संख्या अधिक हो, ताकि सभी बच्चों के आधार कार्ड बनवाए जा सकें।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान एसीएस सिद्धार्थ ने जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) को निर्देशित किया कि सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक यह सुनिश्चित करें कि उनके विद्यालय के प्रत्येक छात्र की एंट्री ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर शत-प्रतिशत हो। निजी विद्यालयों के लिए भी सख्त निर्देश दिए गए हैं कि यदि शत-प्रतिशत बच्चों की एंट्री नहीं होती है, तो उन विद्यालयों पर एक लाख रुपये तक का जुर्माना और हर दिन 10 हजार रुपये का अतिरिक्त फाइन लगाया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, एसीएस ने विद्यालयों में पेयजल व्यवस्था के लिए बोरिंग की सुविधा सुनिश्चित करने, विद्यालयों का नियमित निरीक्षण करने और अन्य बुनियादी सुविधाओं की स्थिति पर भी दिशा-निर्देश जारी किए।
इस अवसर पर डीपीओ स्थापना संजय कुमार, समग्र शिक्षा अभियान के संभाग प्रभारी अतिकुर रहमान सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।