रामदयालु सिंह महाविद्यालय में अत्याधुनिक भूगोल लैब का उद्घाटन, शोध कार्य में मिलेगी नई ऊर्जा

  • Post By Admin on Oct 29 2024
रामदयालु सिंह महाविद्यालय में अत्याधुनिक भूगोल लैब का उद्घाटन, शोध कार्य में मिलेगी नई ऊर्जा

मुजफ्फरपुर : बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. दिनेश चंद्र राय ने सोमवार को रामदयालु सिंह महाविद्यालय के भूगोल विभाग में अत्याधुनिक लैब का उद्घाटन किया। इस लैब में आधुनिक भौगोलिक सूचना प्रणाली (GIS), कार्टोग्राफी, ट्रेसिंग टेबल और कंप्यूटर की विशेष व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही विभाग में एक स्मार्ट रूम भी स्थापित किया गया है।

कुलपति डॉ. राय ने उद्घाटन के दौरान कहा कि इस लैब का निर्माण कॉलेज के शैक्षिक स्तर को बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि स्नातक से लेकर शोधार्थियों के लिए यह लैब ज्ञानवर्धक होगा और शिक्षण में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने का अवसर देगा। डॉ. राय ने प्राचार्य डॉ. अनिता सिंह और भूगोल विभागाध्यक्षा डॉ. आयशा जमाल को इस पहल के लिए बधाई दी और शैक्षिक माहौल को उत्कृष्ट बनाने के लिए सभी शिक्षकों को प्रोत्साहित किया।

विभागाध्यक्षा डॉ. आयशा जमाल ने कहा कि अत्याधुनिक लैब के माध्यम से भूगोल विभाग अब शोध का एक बेहतर केंद्र बन सकेगा और विभाग की विशेष भूमिका शोध के क्षेत्र में देखने को मिलेगी। प्राचार्य डॉ. अनिता सिंह ने भी कहा कि कॉलेज के सभी लैब को उच्च तकनीकी सुविधाओं से लैस किया जा रहा है ताकि अध्ययन एवं शोध में गुणवत्ता लाई जा सके।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्रॉक्टर डॉ. वीएस राय, प्रो. नवीन कुमार, डॉ. रामकुमार, डॉ. संजय कुमार सुमन, डॉ. आनंद प्रकाश दुबे सहित कई अन्य शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।