राजगीर नेचर सफारी में बनेगा अत्याधुनिक डायनासोर पार्क, बढ़ेगा रोमांच और पर्यटन

  • Post By Admin on Mar 26 2025
राजगीर नेचर सफारी में बनेगा अत्याधुनिक डायनासोर पार्क, बढ़ेगा रोमांच और पर्यटन

नालंदा : बिहार के राजगीर नेचर सफारी में जल्द ही एक अत्याधुनिक डायनासोर पार्क का निर्माण होने जा रहा है, जो पर्यटकों के रोमांच को और बढ़ाएगा। खास बात यह है कि इस पार्क में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक से सजीव दिखने वाले डायनासोर बनाए जाएंगे, जो दौड़ते, उछलते और गरजते नजर आएंगे। पार्क का निर्माण नेचर सफारी परिसर में 4.5 हेक्टेयर भूमि पर किया जाएगा, जिस पर करीब 20 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

डायनासोर की फुफकार और दहाड़ का एहसास

इस पार्क में तैयार किए जा रहे कृत्रिम डायनासोर न सिर्फ आकार में विशाल होंगे, बल्कि AI तकनीक की मदद से उनमें जान भी नजर आएगी। पर्यटक यहां डायनासोर की दहाड़, फुफकार और उनकी उछल-कूद का नजारा देख सकेंगे, जिससे वे करोड़ों साल पुराने उस युग की कल्पना कर सकेंगे जब पृथ्वी पर डायनासोर का राज था।

प्रकृति के बीच रोमांच का अहसास

पार्क के डिजाइन में विशेष ध्यान दिया जा रहा है कि यह प्राकृतिक वातावरण के अनुकूल हो। यहां LED लाइट्स, बैठने के लिए शेड्स, और अन्य आधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी, ताकि पर्यटक रोमांच के साथ आराम का भी अनुभव कर सकें।

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, स्थानीय रोजगार में होगी वृद्धि

इस अनोखे प्रोजेक्ट के शुरू होते ही राजगीर एक नई पहचान हासिल करेगा। पहले से ही प्रसिद्ध नेचर सफारी में जू सफारी, जिप लाइनिंग, स्काई डाइविंग, ग्लास ब्रिज, और सस्पेंशन ब्रिज जैसी एडवेंचर गतिविधियां मौजूद हैं। डायनासोर पार्क के जुड़ने से यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा।

पर्यटन से जहां राजगीर और आसपास के इलाकों की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी, वहीं स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। गौरतलब है कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना की आधारशिला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान रखी थी। अब वन विभाग और पर्यटन विभाग मिलकर इसे धरातल पर उतारने में जुटे हुए हैं।