स्काउट-गाइड का राज्य स्तरीय ट्रैकिंग और नेचर स्टडी प्रोग्राम

  • Post By Admin on Dec 13 2024
स्काउट-गाइड का राज्य स्तरीय ट्रैकिंग और नेचर स्टडी प्रोग्राम

लखीसराय : बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड के वार्षिक कार्यक्रम के तहत लखीसराय जिले में पहली बार राज्य स्तरीय ट्रैकिंग सह नेचर स्टडी प्रोग्राम का आयोजन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में बिहार के 38 जिलों के 250 स्काउट-गाइड बच्चे 18 दिसंबर से 22 दिसंबर तक जिले के ऐतिहासिक, धार्मिक और पुरातात्विक स्थलों का भ्रमण करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान स्काउट-गाइड बच्चों को बिछवे पहाड़, सहूर गांव स्थित रामेश्वर धाम, श्रृंगी ऋषि धाम, जलप्पा स्थान, अशोक धाम और लाल पहाड़ी जैसे प्रमुख स्थलों की जानकारी दी जाएगी। यह आयोजन जिला प्रशासन के संरक्षण में किया जा रहा है जिसमें स्काउट-गाइड बच्चों को प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहरों की समझ विकसित करने का अवसर मिलेगा।

जिला अधिकारी मिथिलेश मिश्र ने कहा, "यह लखीसराय के लिए गर्व की बात है कि इस तरह का राज्य स्तरीय कार्यक्रम यहां आयोजित किया जा रहा है। स्काउट-गाइड बच्चे जिले के ऐतिहासिक और प्राकृतिक महत्व को जानेंगे जो उनके शैक्षणिक और सामाजिक विकास में सहायक होगा।"

कार्यक्रम के तहत प्रतिभागी जिले के बिछवे पहाड़, सहूर गांव स्थित रामेश्वर धाम, श्रृंगी ऋषि धाम, जलप्पा स्थान, अशोक धाम और लाल पहाड़ी जैसे धार्मिक और पुरातात्विक स्थलों का अध्ययन करेंगे। बच्चों के ठहरने के लिए नगर भवन लखीसराय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोरवे डैम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिमरातड़ी कोडासी और आर. लाल प्लस टू उच्च विद्यालय लाखोचक में व्यवस्थाएं की गई हैं। 22 दिसंबर को अशोक धाम के मंदिर प्रांगण में कैम्प फायर नाइट के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। प्रतिभागियों को थाली, प्लेट, ग्लास, पानी की बोतल, वर्दी, चार्ट पेपर और अन्य आवश्यक सामग्रियां लाने का निर्देश दिया गया है।

जिला संगठन आयुक्त मृत्युंजय कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को प्रकृति और सांस्कृतिक धरोहरों के महत्व से परिचित कराना है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के व्यक्तित्व विकास और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देते हैं।