इसीआर मेंस कांग्रेस ने यूनियन चुनाव के लिए सघन प्रचार अभियान चलाया

  • Post By Admin on Nov 21 2024
इसीआर मेंस कांग्रेस ने यूनियन चुनाव के लिए सघन प्रचार अभियान चलाया

मुजफ्फरपुर : बुधवार को पूर्वी रेलवे मुजफ्फरपुर शाखा में इसीआर मेंस कांग्रेस ने भारतीय रेल में यूनियन की मान्यता के लिए होने वाले चुनाव (04, 05 और 06 दिसंबर 2024) के तहत एक सघन प्रचार अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व मुजफ्फरपुर शाखा के सचिव शिव कुमार यादव और नीरज सिंह ने किया।

इस दौरान इसीआरएमसी के जोनल अध्यक्ष बी. पी. सिंह भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कार्यकारी महासचिव भूपेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष नवीन कुमार राय, एनएफआईआर वर्किंग कमेटी सदस्य निर्मला रानी, सोनपुर के संयुक्त महासचिव सत्येंद्र कुमार, सहायक महासचिव पंकज कुमार सिंह, डेमू सोनपुर के शाखा सचिव संजय कुमार और मुजफ्फरपुर शाखा के पिंटू कुमार सहित सैकड़ों रेल कर्मचारी शामिल हुए।

शाखा सचिव आशीष कुमार सिंह ने बताया कि इसीआर के कर्मचारी अब परिवर्तन के पक्ष में हैं और एकजुट होकर इसीआरएमसी को अपना समर्थन दे रहे हैं। कार्यकारी महासचिव भूपेंद्र कुमार ने बताया कि इसीआरएमसी, एनएफआईआर से संबद्ध एक महत्वपूर्ण यूनियन है। जो कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम पुनः लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कर्मचारियों के लिए कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया। जैसे एलडीसीइ को सभी के लिए खुला कराना, कर्मचारियों के लिए 12 घंटे की ड्यूटी के बजाय 8 घंटे की ड्यूटी तय करना, ट्रैक मैन के लिए सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करना, लार्जेस स्कीम को फिर से लागू करना, रेल कर्मचारियों के लिए सुसज्जित आवास की व्यवस्था, रेलवे स्टेशनों पर कर्मचारियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था, न्यूनतम वेतन 32,500/- रुपये करने की मांग। वहीं यूनियन पदाधिकारियों ने कर्मचारियों से इसीआरएमसी को समर्थन देने की अपील की, ताकि सत्ता में आने के बाद उनकी समस्याओं का उचित समाधान किया जा सके।