सड़क दुर्घटना में एक की मौत व एक घायल, चालक फरार
- Post By Admin on Dec 20 2024

मुजफ्फरपुर : जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित मधुबनी फोरलेन पर शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसे में पिकअप और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में पिकअप सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, ट्रक ड्राइवर दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
बीते शुक्रवार सुबह लगभग 8 बजे एक पिकअप और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि पिकअप तेजी से जा रही थी। जबकि ट्रक ओवरटेक करते हुए सामने आ गया। जिससे दोनों वाहनों के बीच सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे में पिकअप सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और ड्राइवर की तलाश में जुटी है। सदर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में लगी है।