सोनिया गांधी की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में भर्ती

  • Post By Admin on Mar 03 2023
 सोनिया गांधी की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली :  इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबियत बिगड़ गई है. तबियत ख़राब होने के बाद सोनिया गांधी को दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक गुरूवार को बुखार आने की वजह से सोनिया गांधी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों की टीम सोनिया गांधी का इलाज कर रही है. फिलहाल सोनिया गांधी की तबियत स्थिर है. चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. अरूप बासु की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. वहीं सोनिया गांधी की तबियत खराब के बीच राहुल गांधी ब्रिटेन दौरे पर है. 

आपको बता दें कि इससे पहले सोनिया गांधी की तबियत 5 जनवरी को खराब हुई थी. जिसके बाद उन्हें गंगाराम हॉस्पिटल में ही भर्ती कराया गया था. उस समय वायरल संक्रमण की वजह से सोनिया गांधी की तबियत बिगड़ गई थी. उस वक्त उनकी बेटी प्रियंका गांधी उनकी देखभाल के लिए मौजूद थी. अब एक बार फिर उनकी तबियत खराब हो गयी है. जहां वह डॉक्टर की निगरानी में है.