महिला संवाद कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं और छात्राओं की समस्याओं का समाधान, सरकार से बढ़ी उम्मीदें

  • Post By Admin on May 05 2025
महिला संवाद कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं और छात्राओं की समस्याओं का समाधान, सरकार से बढ़ी उम्मीदें

लखीसराय : महिलाओं की समस्याओं को सुनने, उन्हें योजनाओं की जानकारी देने और उनके सुझावों को सरकार तक पहुँचाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए 'महिला संवाद' कार्यक्रम ने लखीसराय जिले में व्यापक प्रभाव छोड़ा है। 18 अप्रैल से जारी इस विशेष अभियान के तहत जिले के पांच प्रखंडों में अब तक 175 जीविका महिला ग्राम संगठनों ने कार्यक्रम का आयोजन कर 45 हजार से अधिक महिलाओं एवं छात्राओं को जोड़ा है।

कार्यक्रम के दौरान लघु फिल्मों के माध्यम से महिलाओं को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं—मुख्यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, सशक्त महिला-सक्षम समाज, सात निश्चय-2, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वावलंबन व स्वच्छता से जुड़ी पहल—की जानकारी दी जा रही है। साथ ही लाभान्वित महिलाओं ने भी अपनी सामाजिक और आर्थिक स्थिति में आए बदलावों की साझा कहानियां सुनाईं, जिससे अन्य महिलाएं भी प्रेरित हुईं।

महिलाएं अब केवल योजनाओं की जानकारी नहीं ले रहीं, बल्कि अपने गाँवों की ठोस जरूरतों और विकास की मांग भी सामने रख रही हैं। कहीं हाई स्कूल और नर्सिंग कॉलेज की माँग उठी, तो कहीं सामुदायिक भवन, बैंक शाखा, पुल, स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव, और स्वास्थ्य केंद्रों में एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड की सुविधा की आवश्यकता बताई गई।

महिसोना, दामोदरपुर, नंदनामा, शर्मा, किरनपुर, अवगिल रामपुर, भनपुरा, शिरखंदी, लाखोचक और महेशलता जैसे गाँवों में सोमवार को आयोजित संवाद कार्यक्रमों में महिलाओं ने ऐप के माध्यम से अपनी माँगें दर्ज कराई, जिन्हें संबंधित अधिकारियों तक भेजा गया।

हलसी प्रखंड की प्रिया कुमारी ने अपने गाँव में उच्च विद्यालय एवं डिग्री कॉलेज की आवश्यकता जताई, वहीं सूर्यगढ़ा की मौषम कुमारी ने सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए किए गए कार्यों की सराहना करते हुए अन्य महिलाओं से योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।

'महिला संवाद' कार्यक्रम जून मध्य तक जारी रहेगा और उम्मीद है कि इस पहल से सरकार को नीतिगत सुधारों के लिए जमीनी फीडबैक मिलेगा तथा महिलाओं की भागीदारी और भी सशक्त होगी।