गरीब परिवार की बेटी की शादी में सोशल वर्कर फॉर विमेन एंपावरमेंट संस्था ने की आर्थिक मदद
- Post By Admin on Nov 11 2024

मुजफ्फरपुर : सामाजिक कार्य में समर्पित संस्था सोशल वर्कर फॉर विमेन एंपावरमेंट ने रविवार को माड़ीपुर निवासी एक गरीब परिवार की बेटी की शादी में आर्थिक मदद का हाथ बढ़ाया है। यह युवती 13 नवंबर को छपरा के एक मंदिर में विवाह के बंधन में बंधने जा रही है। शादी की तैयारी के लिए संस्था ने इस परिवार को 21,000 रुपए की सहायता राशि कैश के रूप में प्रदान की, ताकि उसकी मां अपने अनुसार शादी का सामान खरीद सके और विवाह समारोह को अच्छी तरह से आयोजित कर सके।
इस मौके पर संस्था की कोषाध्यक्ष डॉ. बेनू वर्तिका, सदस्य मोनिका आरोड़ा, सदस्य मंजू शर्मा और संयोजक बबली कुमारी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य ऐसे जरूरतमंद परिवारों की सहायता करना है ताकि समाज में महिला सशक्तिकरण और सामुदायिक सेवा को बढ़ावा मिल सके। संस्था ने आगे भी ऐसे ही प्रयासों को जारी रखने का संकल्प दोहराया।