गायघाट में सामाजिक मिलन और चिंतन बैठक चुनावी चर्चा का बनेगा मंच

  • Post By Admin on Oct 03 2025
गायघाट में सामाजिक मिलन और चिंतन बैठक चुनावी चर्चा का बनेगा मंच

मुजफ्फरपुर : गायघाट विधानसभा क्षेत्र में आगामी 5 अक्टूबर 2025 को होने वाला सामाजिक मिलन समारोह और चिंतन बैठक इस बार केवल सामाजिक मेलजोल तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आगामी विधानसभा चुनाव की आहट भी दे रहा है। कार्यक्रम का आयोजन श्यामा बेसिक स्कूल, रतवारा में किया जाएगा।

समाजसेवी व्यक्तित्व के धनी रघुनंदन प्रसाद सिंह उर्फ अमर बाबू ने बताया कि बैठक का मुख्य विषय “हमारे गायघाट विधानसभा का जनप्रतिनिधि कैसा हो?” रखा गया है । यह सवाल सीधे-सीधे विधानसभा चुनाव में जनता की अपेक्षाओं और राजनीतिक मापदंडों की ओर इशारा करता है। इसमें समाज के विभिन्न वर्गों – किसान, मजदूर, बुद्धिजीवी और युवाओं के विचारों को सामने लाने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि इस बैठक में पूरे विधानसभा क्षेत्र के प्रबुद्धजन शामिल होंगे और गायघाट को कैसे समृद्ध किया जा सकेगा इसपर चर्चा होगी ।

आयोजकों का मानना है कि अब समय आ गया है जब अन्नदाता किसान, सृजनशील मजदूर और संघर्षशील युवा आगे आकर राजनीति में नेतृत्व करें, तभी क्षेत्र में सकारात्मक ऊर्जा और नई जागृति का संचार होगा। राजनीतिक हलकों में इस बैठक को चुनावी रणनीति से जोड़कर भी देखा जा रहा है। जानकार मानते हैं कि यह मंच आने वाले चुनाव के लिए जनता की नब्ज टटोलने और भविष्य के संभावित नेतृत्व को दिशा देने का काम करेगा।

समारोह के बाद सामाजिक मिलन सह प्रीति-भोज का भी आयोजन रखा गया है। आयोजकों ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि वे समय पर उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक संवाद का हिस्सा बनें।