राज्य स्तरीय शिविर में स्नेहा सिंह को मिला सम्मान

  • Post By Admin on Jan 07 2025
राज्य स्तरीय शिविर में स्नेहा सिंह को मिला सम्मान

लखीसराय : जिले के हलसी प्रखंड की कुशल छात्रा स्नेहा सिंह ने अपनी मेहनत और लगन से स्काउट-गाइड में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य स्तरीय प्रमाण पत्र प्राप्त किया। यह प्रमाण पत्र उन्हें बिहार राज्य भारत स्काउट-गाइड के राज्य मुख्यालय द्वारा प्रदान किया गया।

स्नेहा ने हाल ही में जिला मुख्यालय में आयोजित पांच दिवसीय नेचर स्टडी सह ट्रैकिंग कैंप में भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए द्वितीय सोपान उत्तीर्ण किया। इस उपलब्धि के लिए उन्हें जिला मुख्यालय स्थित डीईओ कार्यालय में सम्मानित किया गया।

स्नेहा को प्रमाण पत्र लखीसराय जिला संगठन आयुक्त मृत्युंजय कुमार और गाइड डीओसी वंदना कुमारी के हाथों प्रदान किया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक रामानुज सिंह ने कहा, "स्नेहा हमारे विद्यालय का गौरव हैं। उनकी मेहनत और समर्पण ने यह मुकाम दिलाया है।"

स्नेहा की इस सफलता पर राजकीय उच्च विद्यालय हलसी के शिक्षकों और छात्रों ने खुशी जाहिर की। शिक्षकों में ललन सिंह, राजेंद्र यादव, अनुप्रिया रॉय, वंदना कुमारी, मालती देवी, रामाकांत कुमार सहित अन्य ने स्नेहा को बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।