अपार कार्ड निर्माण में धीमी प्रगति, अब तक केवल 12 प्रतिशत लक्ष्य पूरा

  • Post By Admin on Dec 07 2024
अपार कार्ड निर्माण में धीमी प्रगति, अब तक केवल 12 प्रतिशत लक्ष्य पूरा

लखीसराय : भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा सभी छात्र-छात्राओं की जानकारी को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से शुरू किए गए अपार आईडी निर्माण कार्य में जिले में धीमी प्रगति देखने को मिल रही है। जिले के 1,55,410 छात्र-छात्राओं की अपार आईडी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था लेकिन अब तक केवल 12 प्रतिशत ही कार्य पूरा हो सका है।

जिले में अपार आईडी निर्माण में हलसी प्रखंड ने 15.76 प्रतिशत के साथ सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है। जबकि सबसे अधिक 40,000 कार्ड बनाने वाला लखीसराय सदर प्रखंड केवल 6.48 प्रतिशत की उपलब्धि के साथ सबसे पीछे है।

इस अभियान के मॉनिटरिंग के लिए एसएसए डीपीओ दीप्ति के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है जिसमें संभाग प्रभारी अतिकुर रहमान और अन्य अधिकारी शामिल हैं। प्रतिदिन शाम में कार्य की समीक्षा की जा रही है फिर भी अपेक्षित सफलता नहीं मिल पाई है।

अपार आईडी, जिसे स्थायी शैक्षणिक खाता पंजी कहा जा रहा है छात्रों की पूरी जानकारी का डिजिटल रिकॉर्ड होगा। यह एक स्थायी दस्तावेज होगा जो छात्रों के शैक्षणिक और व्यक्तिगत विवरण को सुरक्षित रखेगा।

निर्धारित 10 दिसंबर की डेडलाइन करीब होने के बावजूद धीमी प्रगति पर चिंता जताई जा रही है। प्रशासन द्वारा सभी संबंधित विभागों को तेजी से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।