मजदूर के सिर पर गिरा गांधी सेतु से स्लैब, इलाज के दौरान मौत
- Post By Admin on Apr 19 2025
.jpg)
पटना : गांधी सेतु पर एक बार फिर सुरक्षा की लापरवाही ने एक जान ले ली। 14 अप्रैल को गांधी सेतु के नीचे खड़े मजदूर मिथिलेश कुमार पर पुल का एक स्लैब गिर गया, जिससे उनकी मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल मिथिलेश को स्थानीय लोगों की मदद से एनएमसीएच अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान 16 अप्रैल को उनकी मौत हो गई।
मृतक मिथिलेश कुमार छपरा जिले के रहने वाले थे और मजदूरी के सिलसिले में पटना आए थे। घटना के बाद, उनके बेटे रोहित कुमार ने आलमगंज थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने प्रशासन से इस हादसे की उचित जांच और जिम्मेदारों पर कार्यवाई की मांग की है। रोहित का कहना है कि यदि पुल की मरम्मत समय पर की जाती, तो शायद उनके पिता की जान बचाई जा सकती थी।
घटना के बाद, स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर दबाव डाला और मीडिया की सक्रियता के बाद प्रशासन ने जहां से स्लैब गिरा था, वहां लोहे की जाली लगवाने का कदम उठाया है। यह कदम एक अस्थायी सुरक्षा उपाय माना जा रहा है, लेकिन सवाल उठता है कि क्या गांधी सेतु की जर्जर हालत को लेकर स्थायी समाधान तैयार किया जाएगा?
यह हादसा गांधी सेतु की सुरक्षा पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़ा करता है। पहले भी पुल की मरम्मत और सुरक्षा को लेकर कई बार खबरें आ चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकला है। पुल के नीचे काम करने वाले मजदूरों और रोज गुजरने वाले राहगीरों के लिए यह पुल खतरे की घंटी बनता जा रहा है।