केंद्रीय विद्यालय में फिट इंडिया का छठवां संस्करण, विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित
- Post By Admin on Dec 19 2024

मुजफ्फरपुर : जिले के झपहां स्थित सीआरपीएफ कैंप के समीप केंद्रीय विद्यालय में भारत सरकार के तत्वावधान में “फिट इंडिया” के छठे संस्करण का आयोजन बीते 15 नवम्बर से आगामी 31 दिसंबर तक किया जा रहा है। इस अभियान के तहत राष्ट्रीय खेल विभाग, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा निर्धारित सप्ताहिक गतिविधियों को विद्यालय में बड़े उत्साह और समर्पण के साथ आयोजित किया जा रहा है। अब तक इस आयोजन के पहले पांच सप्ताह की गतिविधियां सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी हैं। जिनमें विभिन्न प्रकार की खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
अब तक की आयोजित प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमें वाद विवाद प्रतियोगिता में पक्ष में सानु कुमार ने प्रथम, अनुराग कुमार ने द्वितीय और सेजल कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि विपक्ष में प्रांजल प्रियदर्शी ने प्रथम, आदित्य कुमार ने द्वितीय और प्रेरणा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं खेल ज्ञान प्रश्नोत्तरी में रमन हाउस ने प्रथम स्थान, टैगोर हाउस ने द्वितीय और अशोक हाउस ने तृतीय स्थान हासिल किया।
निबंध प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में वैभवी सिंह ने प्रथम, नेहा कुमारी ने द्वितीय और आवृत्ति सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और बालक वर्ग में अनुराग कुमार ने प्रथम, भार्गवी ने द्वितीय और सानु कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
निबंध प्रतियोगिता, सीनियर एज ग्रुप में बालिका वर्ग में मान्या श्री ने प्रथम, नंदिनी ने द्वितीय और साक्षी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और बालक वर्ग में आदित्य कुमार ने प्रथम, अंकुश कुमार ने द्वितीय और काजल कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में अनु ने प्रथम, चेतना कुमारी ने द्वितीय और श्रेयांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और बालक वर्ग में प्रवीण कुमार ने प्रथम, साहिल राज ने द्वितीय और सत्यम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस आयोजन के तहत इंटर हाउस टूर्नामेंट, वार्षिक क्रीडोत्सव, खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल जैसे खेलों के मुकाबले भी आयोजित किए गए। इसके अलावा फिट इंडिया मोबाइल ऐप, फिट इंडिया प्लेज और योगासन की गतिविधियां भी संपन्न हो चुकी हैं। जिससे विद्यार्थियों में शारीरिक फिटनेस के प्रति जागरूकता आई है।
फिट इंडिया सप्ताह के पहले उद्घाटन सत्र में विद्यालय की प्राचार्य मंजु देवी सिंह ने जीवन में फिटनेस के महत्त्व को रेखांकित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए नियमित खेलों और व्यायाम के महत्व को समझाया। सभी प्रतियोगिताएं विद्यालय के खेल प्रशिक्षक अरविंद कुमार के निर्देशन में आयोजित की गईं। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक बी के सिंह और प्रकाश गुप्ता की उपस्थिति भी सराहनीय रही। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने-अपने कौशल का प्रदर्शन किया। जिससे “फिट इंडिया” अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।