सितंबर में आयोजित होंगे छह विधिक सेवा जागरूकता शिविर, मंडल कारा में भी होगा आयोजन
- Post By Admin on Aug 30 2024

लखीसराय : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार, लखीसराय जिले में सितंबर माह के दौरान छह विधिक सेवा जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एवं अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजू कुमार ने इस संबंध में कार्यक्रम तय कर संबंधित रिटेनर अधिवक्ताओं और पीएलबी को दायित्व सौंपा है।
सचिव द्वारा जारी निर्देश पत्र के अनुसार, शिविरों की शुरुआत 1 सितंबर को लखीसराय सदर प्रखंड से होगी। यहां रिटेनर अधिवक्ता रोहिणी दास और पीएलबी किस्मत कुमारी द्वारा पास्को एक्ट और जुवेनाइल जस्टिस एक्ट 2015 के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके बाद, 8 सितंबर को चानन प्रखंड में पैनल अधिवक्ता अशोक कुमार ठाकुर और पीएलबी सौरभ कुमार के सहयोग से शिविर आयोजित होगा, जिसमें राष्ट्रीय लोक अदालत से संबंधित विषय पर चर्चा की जाएगी।
14 सितंबर को रामगढ़ चौक प्रखंड में रिटेनर अधिवक्ता सितेश सुधांशु और पीएलबी विकास कुमार के सहयोग से शिविर का आयोजन किया जाएगा, जबकि 15 सितंबर को हलसी प्रखंड में पैनल अधिवक्ता रंजीत कुमार और पीएलबी ममता कुमारी इस कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे। 22 सितंबर को बड़हिया प्रखंड में पैनल अधिवक्ता शिवेश कुमार और पीएलबी मुकेश कुमार के सहयोग से शिविर आयोजित किया जाएगा।
विशेष रूप से, 29 सितंबर को मंडल कारा लखीसराय में एक विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए रिटेनर अधिवक्ता बासुकीनंदन सिंह और पीएलबी अजय कुमार यादव को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सभी शिविरों का आयोजन प्रखंडों के लीगल एड क्लीनिक या चयनित स्थानों पर किया जाएगा, जिसमें पीएलबी का सहयोग लिया जाएगा। इन शिविरों का उद्देश्य आम जनता को विभिन्न कानूनी अधिकारों और विधिक सेवाओं के प्रति जागरूक करना है, जिससे वे अपने अधिकारों का सही उपयोग कर सकें।