संदिग्ध जहरीली शराब से श्याम कुमार की मौत, दो की आंखों की रोशनी गई
- Post By Admin on Oct 25 2024

मुजफ्फरपुर : प्रदेश के छपरा, सीवान और गोपालगंज में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद अब मुजफ्फरपुर के हथौड़ी थाना क्षेत्र में भी संदिग्ध जहरीली शराब से मौत का मामला सामने आया है। डिहजीवर गांव के 25 वर्षीय श्याम कुमार की मौत को लेकर परिजनों का दावा है कि इसकी वजह जहरीली शराब है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। घटना में दो से तीन लोगों की आंखों की रोशनी जाने की भी खबर है, जिनका इलाज चुपचाप निजी अस्पतालों में कराया जा रहा है।
श्याम कुमार, जो टेंट हाउस और कपड़े की दुकान चलाते थे, सोमवार की शाम शराब पीकर घर लौटे थे। उनकी पत्नी रेणु के अनुसार, उस रात श्याम ठीक थे, लेकिन मंगलवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें एसकेएमसीएच अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। श्याम के दो छोटे बेटे हैं, और उनकी मौत के बाद परिवार सदमे में है।
श्याम के साथ तीन अन्य लोगों ने भी शराब पी थी, जिनमें दो श्याम के गांव डिहजीवर के निवासी मुकेश सहनी और विरोधी सहनी हैं, जबकि एक व्यक्ति सीतामढ़ी का रहने वाला है। मुकेश सहनी की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनकी आंखों की रोशनी भी चली गई है। इसके अलावा, विरोधी सहनी की भी हालत नाजुक बनी हुई है और उनकी आंखों पर खतरा मंडरा रहा है।
इस घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल है और लोग इस मामले में खुलकर बोलने से बच रहे हैं। वहीं, मुजफ्फरपुर पुलिस घटना की जांच कर रही है। एसएसपी राकेश कुमार ने कहा है कि अब तक जहरीली शराब की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पुलिस इस मामले में गहन जांच कर रही है।
वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने मृतक श्याम कुमार के परिजनों से मुलाकात की और इस घटना को "दुखद और चिंताजनक" बताया। उन्होंने प्रशासन की गैर-हाजिरी पर सवाल उठाते हुए कहा, "इतने बड़े हादसे के बावजूद घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन की गैर-मौजूदगी लापरवाही को दर्शाती है।"
इस घटना ने एक बार फिर बिहार में जहरीली शराब के खतरे और प्रशासनिक लापरवाही को उजागर किया है।