30 मार्च 2025 से होगा श्री अर्जुन बाबू पशु मेला एवं हाट बाजार का आयोजन

  • Post By Admin on Dec 30 2024
30 मार्च 2025 से होगा श्री अर्जुन बाबू पशु मेला एवं हाट बाजार का आयोजन

मुजफ्फरपुर : श्री अर्जुन बाबू पशु मेला एवं हाट बाजार के आयोजन को लेकर बीते रविवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। मेला का आयोजन 30 मार्च 2025 से लेकर 21 अप्रैल 2025 तक होगा। इस आयोजन के दौरान विभिन्न प्रकार के आकर्षक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी जो सभी आयु वर्ग के दर्शकों को आकर्षित करेंगी। इस वर्ष के मेले में विशेष आकर्षण के रूप में झूला, सर्कस, डिजनीलैंड, फिश टनल, मारूति सर्कस, टावर झूला जैसी मनोरंजन की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। बच्चों और बड़ों के लिए मनोरंजन का भरपूर इंतजाम होगा। इसके अलावा, घुड़दौड़ प्रतियोगिता और महिला तथा पुरुषों के लिए कुस्ती दंगल जैसे खेल भी मेले का हिस्सा होंगे। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।

जिससे दर्शकों को भारतीय संस्कृति का अनुभव मिलेगा। चैत्र रामनवमी के अवसर पर एक भव्य महावीरी झंडा शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें श्रद्धालु और दर्शक बड़ी संख्या में शामिल होंगे। यह यात्रा मेले में एक विशेष आकर्षण का कारण बनेगी। मेले का समापन रावण के पुतला दहन के साथ किया जाएगा जो एक पारंपरिक आयोजन है और बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर मेले में जुटे लोग रावण के पुतला दहन का आनंद उठाएंगे। प्रेस वार्ता में श्री अर्जुन बाबू पशु मेला के सभी समिति के सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि, पूर्व मुखिया भरत राय, रामबाबू राय, प्रेमचंद्र लोक, केदार सहनी, सकलदीप ठाकुर, मिथलेश, तारकेश यादव, शिवाजी राय और अन्य लोग उपस्थित थे।

सभी ने मेले के आयोजन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि इस मेले से स्थानीय समाज को एक बड़ा सांस्कृतिक और मनोरंजन का अवसर मिलेगा। श्री अर्जुन बाबू पशु मेला एवं हाट बाजार का उद्देश्य न केवल पशु व्यापार और कृषि से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा देना है बल्कि यह एक प्रमुख सांस्कृतिक आयोजन भी है जो लोगों को एकजुट करने का काम करता है। यह मेला क्षेत्रीय संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखने के साथ-साथ समाज को विविध प्रकार के सांस्कृतिक, खेल और मनोरंजन के अवसर प्रदान करता है।