एलएनटी कॉलेज में रोजगार की संभावनाओं पर सेमिनार आयोजित 

  • Post By Admin on Jan 11 2025
एलएनटी कॉलेज में रोजगार की संभावनाओं पर सेमिनार आयोजित 

मुजफ्फरपुर : जिले के ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय में कैरियर काउंसलिंग सेल एवं राजनीति शास्त्र और गणित विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अमैटी एजुकेशन ग्रुप के सहयोग से “रोजगार की संभावनाएं” विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के मैथिली विभागाध्यक्ष डॉ. विजयेंद्र झा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

सेमिनार के दौरान अमैटी एजुकेशन ग्रुप के प्रतिनिधि अनमोल मिश्रा ने छात्रों को अपनी क्षमता का सही आकलन करने और प्रतियोगिता के स्तर को समझने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपनी करियर यात्रा में सफलता पाने के लिए जिस क्षेत्र का चयन किया है, उस विषय में गंभीरता से विचार करना चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. विजयेंद्र झा ने छात्रों को अपने उत्साह और प्रयासों के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों से कहा कि उन्हें अपने आस-पास की दुनिया को जागरूक होकर देखना चाहिए और अपनी संवेदनाओं का भी विकास करना चाहिए ताकि वे समाज में एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभा सकें।

इस कार्यक्रम में अभिषेक कुमार ने अमैटी एजुकेशन ग्रुप की संरचना और इसके उद्देश्यों को स्पष्ट करते हुए छात्रों को अपने करियर विकल्पों के लिए बेहतर मार्गदर्शन प्रदान करने की बात की। संगोष्ठी में मंच संचालन डॉ. अर्चना सिंह ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. साक्षी वर्मा ने दिया। इस दौरान महाविद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी भी उपस्थित थे और कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई।