एमडीडीएम कॉलेज में विश्व ओजोन दिवस पर संगोष्ठी और गेस्ट लेक्चर आयोजित
- Post By Admin on Sep 16 2025

मुजफ्फरपुर : जिले के एमडीडीएम कॉलेज के भूगोल विभाग द्वारा विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर गेस्ट लेक्चर और छात्र संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय भूगोल विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. रूपा कुमारी विशिष्ट अतिथि रहीं, जबकि एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. आईदा इला सीमा केरकेट्टा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुईं और उन्होंने ओजोन दिवस के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अलका जायसवाल के संरक्षण तथा भूगोल विभागाध्यक्ष ममता राय की देखरेख में हुआ। संचालन डॉ. सरिता कुमारी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन निशा कुमारी ने प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में छात्राओं ने पोस्टर, मॉडल और प्रेजेंटेशन के माध्यम से ओजोन परत संरक्षण पर अपनी रचनात्मक प्रस्तुतियां दीं। विभिन्न विभागों के शिक्षक, शिक्षिकाएं और शिक्षकेत्तर कर्मचारी भी इस अवसर पर बड़ी संख्या