माउंट लिट्रा जी स्कूल में स्टार परफॉर्मर ऑफ द मंथ बच्चों का चयन
- Post By Admin on Jan 03 2025
लखीसराय : जिला समाहरणालय के पीछे स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल में दिसंबर माह के 'स्टार परफॉर्मर ऑफ द मंथ' बच्चों का चयन और सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय प्रबंधन ने बच्चों के बहुमुखी विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता आयोजित की। बच्चों का चयन उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन, समर्पण और पूरे महीने में हुए टेस्ट के आधार पर किया गया। चयनित बच्चों में नर्सरी से सान्वी वर्मा, जूनियर के.जी. से मुस्कान कुमारी, सीनियर के.जी. से आयुष्मान रुद्र, प्रथम कक्षा से श्रेयन राज, द्वितीय से आरुष गौरव, तृतीय से संगम राज साह, चतुर्थ से राज स्नेही, पंचम से काशवी श्रीवास्तव, षष्ठ से माही राज, सप्तम से कुमार अभिराज अमन और अष्टम से आशुतोष शामिल रहे। विद्यालय के प्रिंसिपल अनूप कुमार डे ने चयनित बच्चों को बैज पहनाकर सम्मानित किया और उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता से बच्चों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है और उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। विद्यालय के चेयरमैन संजीव कुमार स्नेही ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए नए शैक्षणिक सत्र के लिए एडमिशन प्रारंभ होने की जानकारी दी। समारोह में शिक्षक और शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही।