बड़हिया गैंगरेप मामले में दूसरा अभियुक्त गिरफ्तार, वीडियो और ऑडियो पर आधारित कार्रवाई : एसपी
- Post By Admin on Nov 27 2024

लखीसराय : जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के निकट हुए चर्चित गैंगरेप मामले में पुलिस ने बुधवार को दूसरे अभियुक्त को गिरफ्तार किया। एसपी अजय कुमार ने प्रेस मीट में बताया कि इस मामले में वीडियो और ऑडियो को प्राइमरी एविडेंस के रूप में लिया जा रहा है। 20 नवंबर को बड़हिया थाना के थानाध्यक्ष को वाट्सएप पर वायरल हुए वीडियो के माध्यम से मामले की जानकारी मिली थी जिसके बाद जांच शुरू की गई।
जांच में घटना स्थल के पास यौनाचार में लिप्त अभियुक्तों की पहचान की गई जिनमें बड़हिया रामचरण टोला निवासी साहिल उर्फ राम सोहन, धनराज टोला निवासी छोटू कुमार, हाहा बंगला दुअनी टोला निवासी भरत कुमार और वार्ड एक निवासी सत्यम कुमार शामिल हैं।
इस मामले में छोटू कुमार को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से घटना का वीडियो बनाने और वायरल करने के लिए प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद किया गया। पूछताछ में छोटू ने बताया कि उसने और अन्य अभियुक्तों ने एक अज्ञात लड़की और उसके साथी को रेलवे ट्रैक के पास पकड़कर दुष्कर्म किया और वीडियो बनाया। इस संबंध में बड़हिया थाना में कांड संख्या 288/24 दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है और अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।