अपराध नियंत्रण को लेकर एसडीपीओ ने की थानाध्यक्षों संग बैठक
- Post By Admin on Feb 06 2024

लखीसराय : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार ने जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ मंगलवार को बैठक की। इस अवसर पर अपराध नियंत्रण को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। साथ ही पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए
इस दौरान असामाजिक तत्व पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया। साथ ही सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निरंतर वाहन जांच अभियान चलाने तथा पुलिस की गश्ती बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया। इसके अलावा लंबित सभी कांडों को जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान सभी पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा गया कि क्षेत्र में शराब और बालू का अवैध कारोबार ना पनपने पाए इसके लिए निरंतर आसूचना संकलन करने तथा वर्तमान में पर्व त्यौहार को ध्यान में रखते हुए विधि व्यवस्था बनाए रखने का भी निर्देश दिया गया। इसके अलावा वारंट कुर्की डिस्पोजल करने तथा पुराने कांड को त्वरित गति से निष्पादन करने का भी निर्देश दिया गया।