सावन के चौथे सोमवारी पर स्काउट गाइड करेगा मंदिर में सेवा कार्य
- Post By Admin on Aug 10 2024
लखीसराय : श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट, अशोक धाम में सावन माह के पवित्र सोमवारी के अवसर पर भक्तों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए, जिला अनुमंडल पदाधिकारी, लखीसराय ने स्काउट गाइड टीम के साथ एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में मंदिर परिसर में भीड़ नियंत्रण और श्रद्धालुओं को सहयोग प्रदान करने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान, स्काउट गाइड के कैडेट्स को सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही, उन्हें बताया गया कि कैसे वे एक सफल नागरिक बन सकते हैं और शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं प्रदान कर सकते हैं। सफलता पाने के लिए निरंतर कड़ी मेहनत और अनुशासन के महत्व को समझाते हुए, बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
इस बैठक में लगभग 35 स्काउट गाइड के कैडेट्स और जिला संगठन आयुक्त स्काउट मृत्युंजय कुमार, स्काउट मास्टर पंकज कुमार, बलराम कुमार और अशोक धाम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य मनोरंजन कुमार उपस्थित थे।