स्काउट एंड गाइड अधिकार और कर्तव्य का बोध कराता है

  • Post By Admin on Sep 28 2024
स्काउट एंड गाइड अधिकार और कर्तव्य का बोध कराता है

लखीसराय : हलसी प्रखंड के पत्रालय पंचायत स्थित राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय, हलसी में एक पांच दिवसीय प्रशिक्षण सह परीक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ, जिसमें दीक्षा संस्कार के साथ प्रथम और द्वितीय सोपान का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस शिविर का उद्घाटन जिला संगठन आयुक्त मृत्युंजय कुमार के निर्देशानुसार किया गया, जिसकी अध्यक्षता शिविर प्रधान अमृता सिंह ने की।

प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन स्काउट अनुराग आनंद ने बच्चों को टोली पद्धति का महत्व बताते हुए अनुशासन की जानकारी दी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री रामानुज कुमार सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, "स्काउट और गाइड वे लोग होते हैं जो मन, क्रम, और वचन से शुद्ध होते हैं। ये सेवाभावी और परोपकारी होते हैं, जो अपने कर्तव्य को निभाने में देशभक्ति का प्रदर्शन करते हैं। इसलिए, स्काउट-गाइड का प्रशिक्षण बहुत महत्वपूर्ण है।"

अनुराग आनंद ने अपने संबोधन में स्काउटिंग गाइडिंग में टोली की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि यह स्काउटिंग की एक खासियत है, जो इसे अन्य संगठनों से अलग बनाती है। उन्होंने बताया कि टोली पद्धति बच्चों में चारित्रिक विकास, नेतृत्व, आत्मनिर्भरता, सहयोग और उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करती है। 

उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों को प्रतिदिन कम से कम एक भलाई का कार्य करने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए, जिससे समाज और देश के प्रति उनकी आत्मीयता बढ़े। 

शिविर प्रधान अमृता सिंह ने बच्चों को नैतिक शिक्षा के महत्व के बारे में बताया और कहा, "हमें सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि नैतिक शिक्षा की भी आवश्यकता है। स्काउट-गाइड जैसे प्रशिक्षण बच्चों को अनुशासन प्रिय बनाते हैं।" 

इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं भी उपस्थित थे और उन्होंने शिविर में भरपूर सहयोग दिया। इस प्रशिक्षण के माध्यम से बच्चों में सामाजिक जिम्मेदारी और देशभक्ति की भावना को जागृत करने की कोशिश की जा रही है।