भूमाफियाओं के अवैध कब्जे पर सरैया अस्पताल बचाओ संघर्ष समिति ने उठाई आवाज

  • Post By Admin on Dec 18 2024
भूमाफियाओं के अवैध कब्जे पर सरैया अस्पताल बचाओ संघर्ष समिति ने उठाई आवाज

मुजफ्फरपुर : सरैया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चहारदीवारी और शौचालय को तोड़कर भूमाफियाओं ने अस्पताल की 62 फीट जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है और उस पर निर्माण कार्य जारी है। इस गंभीर मामले को लेकर सरैया अस्पताल की जमीन बचाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी, मुजफ्फरपुर से मुलाकात कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।  

प्रतिनिधि मंडल में वरिष्ठ समाजवादी नेता लक्षण देव प्रसाद सिंह, यूनिवर्सिटी शिक्षक आंदोलन की नेत्री प्रोफेसर भारती सिंहा, समाजवादी शाहिद कमाल, अर्जुन कुमार, भूमाफिया भगाओ-अस्पताल बचाओ जन संघर्ष समिति के सुनील कुमार एवं उमेश कुमार शामिल थे।  

प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को मामले से अवगत कराते हुए बताया कि सरैया अंचलाधिकारी, डीसीएलआर मुजफ्फरपुर पश्चिमी और एसडीओ पश्चिमी द्वारा कराई गई मापी में स्पष्ट रूप से अस्पताल की पूर्वी जमीन पर अतिक्रमण पाया गया है। एसडीओ पश्चिमी और अंचलाधिकारी की रिपोर्ट में भी 62 फीट जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जे की पुष्टि हुई है। इसके बावजूद निर्माण कार्य जारी रहना प्रशासनिक साजिश की ओर इशारा करता है, जिसमें निचले स्तर से लेकर उच्च अधिकारियों की संलिप्तता प्रतीत होती है।  

भूमाफिया भगाओ-अस्पताल बचाओ जन संघर्ष समिति के सदस्यों ने मांग की है कि अस्पताल की अतिक्रमित जमीन पर अवैध निर्माण कार्य पर तुरंत रोक लगाई जाए, कब्जा मुक्त कराकर जमीन की घेराबंदी कराई जाए, तीनों माप को सार्वजनिक किया जाए, प्रशासनिक निष्पक्षता कायम कर दोषी अधिकारियों और भूमाफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की जाए, आंदोलन के कार्यकर्ता नन्हक साह और उनके पुत्र निशांत कुमार पर दर्ज झूठा मुकदमा रद्द किया जाए तथा आंदोलनकारियों पर भूमाफियाओं के गुंडों द्वारा किए गए हमले को लेकर विमला देवी द्वारा दिए गए आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाए।  

जिलाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। संघर्ष समिति ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन शीघ्र कार्रवाई नहीं करता है तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।