अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर आयोजित होगी संकल्प सभा, 10,000 से अधिक कार्यकर्ताओं का होगा जुटान

  • Post By Admin on Dec 16 2024
अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर आयोजित होगी संकल्प सभा, 10,000 से अधिक कार्यकर्ताओं का होगा जुटान

मुजफ्फरपुर : भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर आगामी 29 दिसंबर को ज़िले के कांटी क्षेत्र के पानापुर हाई स्कूल मैदान में संकल्प सभा का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पार्टी के करीब 10,000 कार्यकर्ताओं के जुटने की संभावना है।

कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल करेंगेl जबकि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के जिला अध्यक्ष रंजन कुमार करेंगे।

संकल्प सभा की योजना और कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए रविवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार के बीबीगंज स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं की एक बड़ी बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम को संकल्प दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को सक्रिय रूप से जुट जाने का निर्देश दिया गया।

बैठक के बाद आयोजित पत्रकार सम्मेलन में पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा, “यह संकल्प सभा ऐतिहासिक होगी और इस कार्यक्रम में केंद्र और राज्य के कई वरिष्ठ भाजपा नेता भी शामिल होंगे। सभा के बाद सामूहिक भोज का आयोजन भी किया जाएगा। हम अपनी टीम के साथ कांटी और मड़बन प्रखंड के हर गांव में जाकर लोगों को निमंत्रण देंगे और उम्मीद है कि इस कार्यक्रम में क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में भाग लेंगे।”

पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने यह भी दावा किया कि इस संकल्प सभा में क्षेत्रीय लोगों की बड़ी भागीदारी होगी और सभी पिछले भिड़-भाड़ वाले कार्यक्रमों का रिकॉर्ड टूटेगा। बैठक में उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आगामी 29 दिसंबर के कार्यक्रम को ऐतिहासिक और असमरणीय बनाने की अपील की। 

इस बैठक में पूर्व मुखिया नंद किशोर सिंह, जय किशन कुमार चौहान, मुरारी झा, मोहम्मद शमीम, पूर्व मुखिया मोतिउर रहमान, अजय चौधरी, राम जपु यादव, साजन सहनी, नंदन महतो, रंजीत चौधरी, राजेश कुमार सिंह, अरविंद सिंह, नवल प्रसाद यादव, पवन सिंह, सुरेंद्र सिंह, मिट्ठू पांडे, नीरज कुमार साह, सरोज सिंह, अमन कुमार सिंह, पप्पू गुप्ता, नीरज सिंह, राजू सिंह, पूर्व सरपंच मनोज कुमार सिंह, राजकुमार शाह, सुधीर कुमार सिंह, प्रभाकर चौधरी, मुकेश शाह, मंकू पाठक, उपेंद्र शाह और रवि शाह आदि ने विचार व्यक्त किए और क्षेत्र के लोगों से अपील की कि वे इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं।