100 दिन जागरूकता अभियान के तहत सखी वार्ता का आयोजन
- Post By Admin on Sep 06 2024
.jpg)
लखीसराय : कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय, रामगढ़ में संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन योजना के अंतर्गत 100 दिन के विशेष जागरूकता अभियान के तहत कानूनी जागरूकता कार्यक्रम "सखी वार्ता" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की वार्डन सह शिक्षिका वीणा कुमारी ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत वार्डन वीणा कुमारी द्वारा जिला हब और उड़ान परियोजना के सभी कर्मियों का परिचय और स्वागत गान से की गई। इसके बाद उड़ान परियोजना के जिला समन्वयक आरिफ हुसैन ने छात्राओं को बाल अधिकारों के बारे में जानकारी दी, जिसमें जीने का अधिकार, विकास का अधिकार, सुरक्षा का अधिकार और सहभागिता का अधिकार शामिल हैं।
जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने 100 दिन के इस विशेष जागरूकता अभियान के उद्देश्यों और इससे संबंधित गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने किशोरियों और महिलाओं की सहायता के लिए जिला समाहरणालय परिसर में स्थित जिला हब कार्यालय की भूमिका पर चर्चा की, जहां किसी भी प्रकार की समस्या दर्ज कर संबंधित विभाग द्वारा उसका समाधान किया जाता है।
कार्यक्रम में पॉक्सो एक्ट, गुड टच-बैड टच, और बाल विवाह से संबंधित जानकारी भी दी गई। वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ अमित कुमार ने वित्तीय समावेशन और मौलिक अधिकारों पर विशेष चर्चा की, वहीं लैंगिक विशेषज्ञ नवीन कुमार ने शिक्षा, शोषण के खिलाफ 181 हेल्पलाइन और 21वीं सदी के जीवन कौशल के विषय पर अपने विचार साझा किए।
इस अवसर पर विकास मित्र जगदेव मांझी सहित दर्जनों छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान 12 छात्राओं का कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय में नामांकन भी किया गया, जिनमें गीता कुमारी, अंशु, नेहा, और प्रियंका शामिल हैं, जो अब छात्रावास में रहकर अपनी पढ़ाई कर रही हैं।