पटना में धूमधाम से निकली संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती शोभायात्रा

  • Post By Admin on Feb 28 2025
पटना में धूमधाम से निकली संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती शोभायात्रा

पटना :  राजधानी पटना में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) द्वारा संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बीते गुरुवार, 27 फरवरी सुबह 11 बजे फ्रेजर रोड स्थित महाराजा कामेश्वर कॉम्प्लेक्स, बुद्धा पार्क के सामने से गाजे-बाजे, हाथी-घोड़े और झांकियों के साथ एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में बसपा कार्यकर्ताओं और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

शोभायात्रा के समापन के बाद रवींद्र भवन, वीरचंद पटेल मार्ग में दोपहर 3 बजे एक विशाल जयंती समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें बसपा के राज्यसभा सांसद और केंद्रीय प्रदेश प्रभारी ई. रामजी गौतम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में एन पी अहिरवार, सुरेश राव, अनिल कुमार और शंकर महतो जैसे वरिष्ठ बसपा नेता भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ई. रामजी गौतम ने कहा कि गुरु रविदास जी के विचार आज भी समाज में समानता और सामाजिक न्याय की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने बसपा की बढ़ती लोकप्रियता का जिक्र करते हुए कहा कि पार्टी आने वाले चुनावों में पूरी मजबूती से उतरेगी। उन्होंने कहा, "हम किसी की आस्था का विरोध नहीं करते, लेकिन शिक्षा भी उतनी ही जरूरी है। जब हमारी सरकार आएगी, तो हम शिक्षा का भी महाकुंभ आयोजित करेंगे, ताकि देश ज्ञान और तकनीक के दम पर आगे बढ़े।"

बसपा के प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि इस समारोह में बिहार के विभिन्न हिस्सों से बहुजन समाज के लोग शामिल हुए। उन्होंने संकल्प लिया कि गुरु रविदास जी के बताए मार्ग पर चलकर उनके सपनों का भारत बनाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बसपा की बढ़ती ताकत से घबराई हुई है जिसके चलते पहले यह कार्यक्रम मिलर हाई स्कूल में होना था, लेकिन अंतिम समय में प्रशासन ने इसकी अनुमति रद्द कर दी। बावजूद इसके, कार्यकर्ताओं की एकजुटता और मेहनत से यह भव्य आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जो इस बात का संकेत है कि बिहार में बसपा की लहर चल रही है और यह जल्द ही तूफान में तब्दील होगी।

अपने संबोधन में बसपा नेताओं ने कहा कि जो लोग 'जय भीम' के नारे से चिढ़ते हैं, उन्हें भारत छोड़ देना चाहिए। उन्होंने ऐलान किया कि बसपा आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी। इसके साथ ही, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी पर निशाना साधते हुए कहा गया कि उन्हें जब समाज की सेवा का अवसर मिला, तब उन्होंने कभी भी बहुजन समाज के उत्थान के लिए काम नहीं किया।

इस मौके पर मौजूद पिंटू यादव, सुनेश कुमार, लालजी राम, शिवबहादुर पटेल, संजय मंडल, जे पी यादव, सुरदर्शन यादव, शुभाष गौतम, अभिमन्यु सिंह कुशवाहा, ओमप्रकाश पांडेय और राजा खान समेत कई अन्य गणमान्य लोगों ने संत रविदास जी के विचारों को आत्मसात करने और समाज में समानता व भाईचारे को मजबूत करने का संकल्प लिया।

पूरे आयोजन के दौरान श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक जागरूकता का अद्भुत संगम देखने को मिला। कार्यकर्ताओं के जोश और उत्साह ने इस कार्यक्रम को एक ऐतिहासिक आयोजन बना दिया, जिससे संत रविदास जी की शिक्षाओं का संदेश समाज में और व्यापक रूप से प्रसारित हुआ।