लंगट सिंह कॉलेज में सरदार पटेल जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन

  • Post By Admin on Oct 30 2024
लंगट सिंह कॉलेज में सरदार पटेल जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन

मुजफ्फरपुर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में लंगट सिंह कॉलेज और एनसीसी 2/32 बटालियन की कॉलेज इकाई द्वारा 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन किया गया। एकता मार्च का नेतृत्व करते हुए कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने बताया कि इस वर्ष सरदार पटेल का जन्मदिन 31 अक्टूबर को दीपावली के साथ होने के कारण इसे धनतेरस के पावन अवसर पर मनाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस एकता मार्च का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र निर्माण में सरदार पटेल के योगदानों को याद करना और देश में एकता और भाईचारे का संदेश फैलाना है। 

प्राचार्य प्रो. राय ने कहा कि सरदार पटेल के विजन के अनुरूप भारतीय समाज में एकता, अखंडता और सामाजिक समरसता का महत्व अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे सरदार पटेल के एकता और अखंडता के मार्ग पर चलें, क्योंकि यही हमारे देश के विकास और समृद्धि की आधारशिला है। सरदार पटेल ने सैकड़ों रियासतों और प्रदेशों को एक साथ लाकर संघीय भारत का निर्माण किया, और उनके इस ऐतिहासिक प्रयास के कारण ही हम आज एक एकीकृत राष्ट्र के रूप में भारत को देख सकते हैं।

आइक्यूएसी समन्वयक प्रो. एस.आर. चतुर्वेदी ने अपने संबोधन में हिंदुस्तान के एकीकरण में सरदार पटेल की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए उनके योगदान को सराहा। इस अवसर पर प्रो. पंकज कुमार, कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ऋतुराज कुमार, एनसीसी पदाधिकारी डॉ. राजीव कुमार, डॉ. नवीन कुमार, गुरु प्रसाद कश्यप, महेंद्र प्रसाद, दीपक कुमार, ऋषि कुमार, सत्येंद्र कुमार, और सौरव कुमार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।