लंगट सिंह कॉलेज में रन फॉर यूनिटी का आयोजन, सरदार पटेल को दी गई श्रद्धांजलि
- Post By Admin on Nov 02 2024

मुजफ्फरपुर : लंगट सिंह कॉलेज ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाते हुए "रन फॉर यूनिटी" का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों और कॉलेज की विभिन्न इकाईयों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे राष्ट्रीय एकता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन हुआ। प्रतिभागियों ने भारत की स्वतंत्रता और एकीकरण में योगदान देने वाले इस महान नेता को सम्मानित करते हुए गर्व का अनुभव किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कॉलेज की खेल इकाई की भी अहम भूमिका रही।
प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश राय के नेतृत्व में आयोजित इस एकता मार्च में सरदार पटेल के अद्वितीय योगदान पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने कहा कि 500 से अधिक रियासतों का एकीकरण कर सरदार पटेल ने एकीकृत भारत की नींव रखी, जो उनकी दूरदर्शिता और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। प्रो. राय ने विविधता में एकता के महत्व पर बल देते हुए प्रतिभागियों से राष्ट्र के प्रति समर्पण और सहयोग की भावना को अपनाने की अपील की। उन्होंने शिक्षा को एकता का आधार बताते हुए छात्रों से भारत के इतिहास और स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को जानने की प्रेरणा दी। साथ ही, दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए प्रो. राय ने सामाजिक सशक्तीकरण में स्वास्थ्य और सामुदायिक उत्सवों की अहमियत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ समाज राष्ट्र की मजबूती का आधार है और एकता के लिए दौड़ न केवल स्वास्थ्य को बढ़ावा देती है, बल्कि सरदार पटेल के एकीकृत भारत के सपने को भी साकार करती है।
कार्यक्रम में पूर्व आईएएस अधिकारी और राष्ट्रीय एथलीट डॉ. संजय सिन्हा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसी पहलें एकता और भाईचारे को बढ़ावा देती हैं और सरदार पटेल के आदर्शों को आगे ले जाती हैं। उन्होंने कहा कि एकता दौड़ के माध्यम से हम सरदार पटेल की उस भावना का सम्मान कर रहे हैं, जिसने आधुनिक भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाई और देशवासियों को एकता व अखंडता की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय अखंडता पर चर्चा, भाषण और विभिन्न गतिविधियाँ शामिल थीं। प्रतिभागियों ने सरदार पटेल की एकता की भावना का जश्न मनाते हुए उत्साह और गर्व व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. नवीन कुमार, अनिल कुमार, विवेक कुमार, अमर कुमार बब्बू, संतोष कुमार, ऋषि कुमार सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।